नूंह में 12 बजे निकाली जाएगी जलाभिषेक यात्रा, मुस्लिम समुदाय ने वेलकम के लिए लगाए 30 स्टॉल

ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर नूंह जिला पूरी तरह से सतर्क और तैयार है. यात्रा में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय द्वारा 30 से अधिक स्वागत स्टाल लगाए गए हैं. भारी पुलिस बल, ड्रोन निगरानी, और वीवीआईपी की मौजूदगी के साथ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement
नूंह में 12 बजे निकाली जाएगी जलाभिषेक यात्रा. (Photo- Screengrab) नूंह में 12 बजे निकाली जाएगी जलाभिषेक यात्रा. (Photo- Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

हरियाणा के नूंह जिले में इस बार ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर प्रशासन और आमजन दोनों पूरी तरह से सतर्क और तैयार हैं. 2023 में इस यात्रा के दौरान हुई हिंसा की यादें अभी भी ताजा हैं, लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने पहले से ही तमाम उपाय किए हैं ताकि किसी भी तरह की घटना से बचा जा सके.

Advertisement

यात्रा के स्वागत के लिए इस बार लगभग 42 वेलकम स्टॉल लगाए गए हैं. खास बात यह है कि इनमें से करीब 30 स्टॉल मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लगाए हैं. यह न सिर्फ आपसी भाईचारे की मिसाल है बल्कि देशभर को यह संदेश भी देता है कि नूंह में हिंदू-मुस्लिम समुदाय दशकों से सौहार्द्रपूर्ण तरीके से साथ रह रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर पाबंदी, स्कूलों में ताला... नूंह में हिंसा के दो साल बाद फिर निकाली जा रही धार्मिक यात्रा

2023 की यात्रा के दौरान भड़की थी हिंसा

2023 में यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ था. इस बार जिले के लोग चाहते हैं कि वैसी घटना दोबारा न हो और यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो.

Advertisement

सुरक्षा की बात करें तो जिला प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. जिले के मुख्य चौक, सार्वजनिक स्थानों और संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिसकर्मी पूरी तरह से हथियारों और लाठी-डंडों से लैस हैं. ड्रोन से निगरानी की जा रही है, खोजी कुत्ते और घुड़सवार पुलिस भी तैनात की गई है. अरावली पर्वत के क्षेत्रों में भी छानबीन अभियान चलाया गया है.

14 डीएसपी, 2500 पुलिसकर्मी ड्रोन-खोजी कुत्ते के साथ तैनात

कुल मिलाकर सुरक्षा व्यवस्था में 14 डीएसपी और करीब 2,500 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: हरियाणा: नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले अलर्ट, आज रात 9 बजे तक इंटरनेट रहेगा बंद

यात्रा आज दोपहर 12 बजे नल्हरेश्वर मंदिर से शुरू होकर फिरोजपुर झिरका स्थित झिरकेश्वर मंदिर पहुंचेगी और फिर वहां से सिंगार गांव के श्रृंगेश्वर मंदिर तक जाएगी. यात्रा का समापन शाम करीब चार-पांच बजे तक होगा. इस यात्रा में हरियाणा सरकार के कई मंत्री, विधायक, संत-महंत और वीवीआईपी के शामिल होने की संभावना है. यात्रा में खेल मंत्री गौरव गौतम, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, राजस्थान कामां की विधायक नौक्षम चौधरी शामिल सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement