गुरुग्राम: YouTuber के भांजे का अपहरण और हत्या, शराब और गांजा तस्करों ने दिया वारदात को अंजाम

गुरुग्राम में यूट्यूबर पत्रकार के भांजे पर्व का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि शराब और गांजा तस्करों ने पत्थर और लाठियों से पीटकर वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच तेज कर दी है.

Advertisement
पर्व उर्फ बड्डी (फाइल- फोटो) पर्व उर्फ बड्डी (फाइल- फोटो)

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम ,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम से किडनैप और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक यूट्यूबर पत्रकार के 17 वर्षीय भांजे पर्व उर्फ बड्डी का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह घटना 12 जनवरी को देवीलाल कॉलोनी के पास हुई, जब पर्व अपने घर से किसी काम के लिए निकला था. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

मृतक के परिजनों ने बताया कि शराब और गांजा तस्करी से जुड़े सनी मंडल, प्रियांशु और उनके साथियों ने पर्व का अपहरण किया. आरोपियों ने उसे बसई इलाके के सुनसान स्थान पर ले जाकर पत्थर और लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. 15 जनवरी को पुलिस ने बसई गांव के पास से पर्व का शव बरामद किया.

17 साल के लड़के का अपहरण फिर हत्या

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने पहले पर्व को शराब पिलाई और फिर उसे खाली जगह पर ले जाकर मार डाला. यह भी पता चला कि मृतक और आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए एक नाबालिग आरोपी को उत्तर प्रदेश के जेवर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले पर्व का दोस्त बना और उसे विश्वास में लेकर वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना पर एसीपी क्राइम जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में कुछ और युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement