राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. इस झगड़े में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 5 आरोपियों को पकड़ा गया है. मामला यमुना किनारे बसे शाहजहांपुर गांव का है. रविवार सुबह 11 बजे रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे.
दो लोगों की मौत, चार घायल
इस मारपीट में एक पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई. दोनों पक्षों के चार लोगों को गंभीर चोटें आईं. वहीं, घायल सचिन ने बताया कि उनकी बहन उपला लेने के लिए गई थी. तभी गांव के एक पक्ष के लोगों ने बहन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसमें उनके परिवार के दो लोगों की मौत हो गई.
आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई FIR
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. बल्लभगढ़ अस्पताल के एसएमओ ने बताया कि जब घायलों को अस्पताल लाया गया, तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ सूबे सिंह ने बताया कि रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच जारी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सचिन गौड़