हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के जनकपुरी वेस्ट इलाके में फर्जी कॉल सेंटर का भडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस कॉल सेंटर से 10 महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग लोगों को कॉल कर खुद को बैंक कर्मचारी बताता था और क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करता था.
पुलिस के अनुसार, बल्लभगढ़ की श्याम कॉलोनी निवासी एक शख्स ने शिकायत दी थी कि उसके पास एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उसके कार्ड की पूरी जानकारी और OTP ले लिया. इसके बाद उसके कार्ड से पहले ₹49,712 और फिर अगले दिन ₹33,825 की ठगी कर ली गई.
दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
शिकायत मिलने के बाद फरीदाबाद के साइबर क्राइम थाना सेंट्रल में केस दर्ज किया गया. जांच के दौरान पुलिस ने दिल्ली के जनकपुरी वेस्ट इलाके में चल रहे इस फर्जी कॉल सेंटर का पता लगाया और वहां छापेमारी कर 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली के रहने वाले अब्दुल वाहिद, साक्षी नेगी, दीपीका, बबीता, समरा, प्रिया मेहरा, कोमल, ज्योति भारती, अमीसा, सोनम कौर और बिहार की परमीत कौर और चंचल शामिल हैं.
पुलिस ने 10 महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड बिहार के पूर्णिया निवासी खुशाल उर्फ रौनक है, जो फिलहाल फरार है. उसने जनकपुरी में एक फ्लैट किराए पर लेकर मार्च 2024 से यह फर्जी कॉल सेंटर चला रखा था. आरोपियों को ₹15,000 से ₹25,000 तक सैलरी और इंसेंटिव देता था.
फिलहाल अब्दुल वाहिद और चंचल को पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
aajtak.in