नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में कांग्रेस को सीबीआई जांच से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. कांग्रेस का कहना है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच से ही पूरा सच सामने आ पाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आज विधानसभा में भी सीबीआई जांच की मांग उठाई. उन्होंने कहा, 'एक पूर्व विधायक की इस तरह सरेआम हत्या का मामला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी-जेजेपी सरकार के दौरान हत्या, फायरिंग, फिरौती, लूट और डकैती की वारदातें आम हो गई हैं'.
हुड्डा ने कहा कि कुछ ही दिन पहले गोहाना में मातुराम जलेबी वाले की दुकान पर फायरिंग और उससे फिरौती मांगने की वारदात सामने आई थी. सांपला में भी एक दुकानदार को इसी तरह निशाना बनाया गया. उस वक्त भी कांग्रेस ने सरकार को जगाने की कोशिश की थी. भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि इससे पहले कई विधायकों को भी जान से मारने और फिरौती मांगने के लिए फोन कॉल आ चुके हैं. इन मुद्दों को कांग्रेस ने विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई है कि हरियाणा अपराध का गढ़ बनता जा रहा है, लेकिन सरकार इन मुद्दों को नजरअंदाज करती है.
'नागरिकों की सुरक्षा करने में फिसड्डी साबित हुई है BJP-JJP सरकार'
भूपिंदर हुड्डा ने कहा, 'खुद प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति द्वारा जारी सामाजिक प्रगति सूचकांक में हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य बताया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हरियाणा सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा करने में पूरी तरह फिसड्डी साबित हुई है. लेकिन इसके बाद भी बीजेपी-जेजेपी सरकार की नींद नहीं टूटी. आज उसका नतीजा सबके सामने है. एक पूर्व विधायक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई और बदमाश बेरोक-टोक वहां से फरार हो गए. यह देश की इकलौती ऐसी सरकार है जो सार्वजनिक तौर पुलिस स्टाफ की कमी का हवाला देकर कहती है कि वह अपने नागरिकों को सुरक्षा नहीं दे सकती'.
हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा, 'नफे सिंह राठी ने भी अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. इस बात को खुद गृह मंत्री ने विधानसभा में माना है. लेकिन उनको सुरक्षा क्यों नहीं दी गई, इसका गृह मंत्री ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया'. विधानसभा में बोलते हुए हुड्डा ने सत्ता पक्ष के विधायकों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर एक हरियाणवी की सुरक्षा को लेकर आवाज उठा रही है. ऐसे में सत्ता पक्ष के लोगों को भी चुप नहीं बैठना चाहिए. उन्हें भी खुलकर अपनी बात बोलनी चाहिए और सरकार से आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसा मांगना चाहिए.
मौजूदा सरकार ने प्रदेश को अपराधियों की शरणस्थली बना दी है: हुड्डा
भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बताया कि 2005 में कांग्रेस ने हरियाणा की सत्ता संभाली तो उसने प्रदेश से बदमाशों और गैंगस्टरों को निष्क्रिय करने की ठानी. पुलिस ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई और जमकर धरपकड़ की. उसका नतीजा ये रहा कि बदमाश या तो हरियाणा छोड़ गए थे या अपराध. लेकिन मौजूदा सरकार के दौरान हरियाणा में फिर से कई बदमाश और गैंगस्टर सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने कहा, 'आसपास के राज्यों में भी अगर कोई अपराध होता है तो उसके तार हरियाणा से जुड़े मिलते हैं. क्योंकि मौजूदा सरकार ने प्रदेश को अपराधियों की शरणस्थली बना दी है. यही वजह है कि प्रदेश में आम नागरिक तो क्या विधायक, पूर्व विधायक और पुलिस तक सुरक्षित नहीं है'.
नफे सिंह राठी की झज्जर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या
बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की 25 फरवरी को झज्जर जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह बराही गांव से बहादुरगढ़ जा रहे थे, तभी एक कार से आए बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हमलावरों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की. नफे सिंह के साथ मौजूद तीन और लोगों को गोलियां लगीं, जिनमें एक आईएनएलडी कार्यकर्ता की मौत हो गई. पुलिस और एसटीएफ मामले की जांच कर रही है. इस हमले में नफे सिंह के गनमैन और भांजा घायल हैं. दोनों का इलाज चल रहा है. नफे सिंह का 26 फरवरी को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार हुआ.
कमलजीत संधू