आदमपुर उपचुनाव: कांग्रेस ने किया उम्मीदवार के नाम का ऐलान, जानें किसे मिला टिकट

कांग्रेस पार्टी ने आगामी उपचुनावों को देखते हुए 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. हरियाणा की आदमपुर सीट से कांग्रेस ने जयप्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. वहीं ओडिशा की धामनगर सीट से कांग्रेस ने बाबा हरेकृष्ण सेठी को उम्मीदवार बनाया है. इन 2 सीटों समेत देश के 6 राज्यों की कुल 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

सतेंदर चौहान

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

देश में UP, बिहार और हरियाणा समेत छह राज्यों में उपचुनाव होने हैं. छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. यह चुनाव 3 नवंबर को होने हैं, जिनकी मतगणना 6 नवंबर को होगी. कांग्रेस पार्टी ने आगामी उपचुनावों को देखते हुए 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने जयप्रकाश को उम्मीदवार बनाया गया है. 

Advertisement

इन 7 सीटों पर होने हैं उपचुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा में उपचुनाव होने हैं. महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट, बिहार के मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोकरन नाथ और ओडिशा के धामनगर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होंगे.

कांग्रेस ने हरियाणा में किया उम्मीदवार के नाम का ऐलान

ऐसे में आज कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा की आदमपुर सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जयप्रकाश को आदमपुर से उम्मीदवार बनाया है. इसी सीट पर बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई के बेट भव्य बिश्नोई को टिकट दिया है. आदमपुर विधानसभा सीट कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे की वजह से ही खाली हुई थी. बीजेपी ने कुलदीप के इस्तीफे से खाली हुई सीट से उपचुनाव में उनके बेटे को चुनाव मैदान में उतार दिया है.

Advertisement

इसके अलावा कांग्रेस ने आज ओडिशा की धामनगर सीट पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने इस सीट पर बाबा हरेकृष्ण सेठी को उम्मीदवार बनाया है. 

बिहार में भी चुनावी तैयारियां जोरों पर

इसके अलावा मंगलवार को बिहार में उपचुनाव को लेकर महागठबंधन ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. महागठबंधन ने मोकामा विधानसभा सीट से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और गोपालगंज सीट से मोहन गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. दोनों ही उम्मीदवार आरजेडी के टिकट पर उपचुनाव लड़ेंगे.

इस वजह से बिहार में खाली हुईं सीटें

बिहार की ये दोनों सीटें एक आरजेडी के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की सदस्यता रद्द होने के कारण तो दूसरी बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री सुभाष सिंह की मृत्यु होने के कारण खाली हुईं थीं.

दो राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि इन उपचुनावों के अलावा दो राज्यों में विधानसभा चुनाव भी इसी साल होने हैं. गुजरात और हिमाचल दोनों ही राज्य चुनावी माहौल में दिखाई दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement