बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान, आज तक ने अहमदाबाद में काम कर रहे बिहारी प्रवासियों से उनकी राय जानी. रोजी-रोटी के लिए घर-परिवार छोड़कर गुजरात आए इन लोगों ने बिहार में रोजगार की कमी पर अपना दर्द बयां किया. एक प्रवासी मजदूर, विकास कुमार राय ने कहा, 'कंपनियां होती तो हम लोग वहीं होते, 2000 किलोमीटर दूर काम नहीं करते.' वहीं, एक फैक्ट्री मालिक सूरज, जो खुद बिहार से हैं, ने बताया कि कैसे पुराने दौर में खराब कानून-व्यवस्था और रंगदारी टैक्स के कारण बिहार में व्यापार करना मुश्किल था.