बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सोमवार को अहमदाबाद अपनी फिल्म अंतिम के प्रमोशन के लिए पहुंचे. इस दौरान सलमान खान ने साबरमती इलाके में मौजूद गांधी आश्रम का भी दौरा किया. सलमान ने आश्रम के ह्दयकुंज और गांधीजी के कमरे का दौरा किया. गांधी आश्रम में पहुंचे सलमान खान का सूत की आटी पहनाकर स्वागत किया गया. सलमान खान ने आश्रम की विजिटर बुक में एक मैसेज भी लिखा है, सलमान ने लिखा कि मैं यहां आकर खुद को लकी मानता हूं, यहां आना एक बड़े सम्मान की बात है. मैं इस जगह को कभी नहीं भूलूंगा. ज्याद जानकारी के लिए देखें आजतक संवाददाता की ये रिपोर्ट.