scorecardresearch
 
Advertisement

BJP के Ahmedabad दफ्तर में अहम बैठक, Chief Minister की रेस में 6 नेता, देखें

BJP के Ahmedabad दफ्तर में अहम बैठक, Chief Minister की रेस में 6 नेता, देखें

आज गुजरात में नए सीएम के नाम पर मुहर लगेगी. भारतीय जनता पार्टी के अहमदाबाद दफ्तर कमलम में इस पर अहम बैठक हो रही है. सभी बीजेपी विधायकों के साथ इसमें नरेंद्र सिंह तोमर और तरुण चुघ पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद हैं. कुल छह नेता सीएम की रेस में हैं. डिप्टी सीएम नितिन पटेल के घर की सुरक्षा कड़ी की गई है इससे माना जा रहा है कि वो रेस में आगे हैं. रणछोड़ फलदू नए दावेदार के रूप में सामने आए हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement