चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का आपदा काल जारी है. इस तूफान ने गुजरात को ऐसा रौंदा कि घरौंदे उजड़ गए. तूफानी हवाएं, कहीं पेड़ उखाड़ती रहीं, कहीं बिजली के खंबे. कई इलाके में बाढ़ सी आ गई, ऐसा लगा कि तूफान से उछलता, उफनता समंदर सड़कों पर आ गया. आपको दिखाते हैं कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात में क्या से क्या कर दिया.