CM बदलने में बीजेपी ने एक साल में लगाई हैट्रिक, कर्नाटक और उत्तराखंड के बाद अब गुजरात

गुजरात (Gujarat) में 2022 में होनाे वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले बड़ा सियासी उलटफेर सामने आया है. गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujarat CM) और बीजेपी नेता विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने सीएम पद (CM Post) से इस्तीफा (Resign) दे दिया है.

Advertisement
विजय रुपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. (फाइल फोटो) विजय रुपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • उत्तराखंड और कर्नाटक में बीजेपी ने बदला था सीएम
  • 2022 में गुजरात में होने हैं विधानसभा चुनाव

गुजरात (Gujarat) में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले बड़ा सियासी उलटफेर सामने आया है. गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujarat CM) और बीजेपी नेता विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने सीएम पद (CM Post) से इस्तीफा (Resign) दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे के बाद बीजेपी का आभार व्यक्त किया. विजय रुपाणी ने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें इस्तीफा सौंप दिया. उनके साथ डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी राज्यपाल के पास गए थे.

Advertisement

बीते एक साल में सियासी घटनाक्रमों के पन्ने पल्टे तो यह तीसरी घटना है जब बीजेपी ने किसी सीएम कार्यकाल पूरा होने से पहले ही कुर्सी से हटा दिया हो. सीएम बदलने के मामले में यह बीजेपी की एक साल में हैट्रिक है. इससे पहले कर्नाटक और उत्तराखंड में ऐसा सियासी उलटफेर देखा गया है. 

उत्तराखंड में बदले गए दो सीएम 

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद से पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाया. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें हटाकर तीरथ सिंह रावत को सूबे की कमान सौंपी लेकिन तीरथ सिंह रावत ज्यादा देर तक अपनी कुर्सी पर काबिज नहीं रह पाए और बीजेपी ने बीते चार जुलाई को पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री पद पर बिठाया. उत्तराखंड में भी अगले साल ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.  उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यकाल 18 मार्च 2017 से 09 मार्च 2021 तक रहा. इसके बाद तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च 2021 से 02 जुलाई 2021 सूबे की कमान संभाली और इसके बाद बीजेपी ने उत्तराखंड का सीएम पुष्कर सिंह धामी को बनाया.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- Vijay Rupani resigns: गुजरात के CM पद से इस्तीफा क्यों दिया? विजय रुपाणी ने बताया ये कारण

कर्नाटक में येदियुरप्पा को हटाया

कर्नाटक में बीते 26 जुलाई को तत्कालीन मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. कर्नाटक में बीजेपी की सरकार को दो साल पूरे हुए ही थे कि येदियुरप्पा को सीएम पद खाली करना पड़ा. 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनी थी, लेकिन ये सरकार एक साल ही चल पाई थी और बाद में बीजेपी ने बीएस. येदियुरप्पा की अगुवाई में अपनी सरकार बना ली थी. हालांकि येदियुरप्पा के लिए यह खुशी महज दो साल में ही काफूर हो गई. येदियुरप्पा के बाद बीजेपी ने राज्य की कमान बसवराज बोम्मई को सौंपी.वह फिलहाल कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement