गुजरात के राजकोट शहर के मवड़ी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीन मंजिला जर्जर इमारत अचानक भरभरा कर गिर पड़ी. यह हादसा मंगलवार दोपहर हुआ, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुराना मकान अचानक नीचे से धूल उड़ाते हुए जमीन पर आ गिरा और आसपास मौजूद लोग चौंककर इधर-उधर भागते नजर आए.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह मकान काफी पुराना और जर्जर हालत में था. लंबे समय से इस मकान में कोई नहीं रह रहा था. मकान के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि कई बार नगर निगम को इसकी हालत को लेकर सूचित भी किया गया था. गनीमत यह रही कि मकान पूरी तरह खाली था, जिस कारण इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई. अगर मकान में लोग मौजूद होते तो बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें: Bhopal: 3 मंजिला मकान गिरा, मलबे में दबा एक मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय प्रशासन को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया, ताकि मलबे के पास कोई न जाए. राहत की बात यह रही कि गिरते ही मलबा आसपास की इमारतों को खास नुकसान नहीं पहुंचा और मौके पर हालात को जल्द ही काबू में ले लिया गया.
नगर निगम ने इस हादसे के बाद इलाके में मौजूद अन्य जर्जर इमारतों का सर्वे शुरू कर दिया है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी इमारत की हालत खराब हो, तो तुरंत जानकारी दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.
ब्रिजेश दोशी