'कागज का है लिबास, चिरागों का शहर, चलना संभल-संभल के...', परमाणु खतरा, पाकिस्तान को मैसेज और राजनाथ की शायरी

भुज एयरबेस में जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर का नकाब पूरी तरह से उतर चुका है, अत: अगर इस स्थिति में वहां परमाणु हथियार रहते हैं तो इससे कभी इनकार नहीं किया जा सकता है कि भविष्य में वो आतंकवादी तत्वों के हाथों में चले जाएं. 

Advertisement
गुरुवार को श्रीनगर में सैनिकों के साथ राजनाथ सिंह (फोटो- पीटीआई) गुरुवार को श्रीनगर में सैनिकों के साथ राजनाथ सिंह (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • भुज,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बशीर बद्र की शायरी और लोकप्रिय डायलॉग से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई. रक्षा मंत्री शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को शिकस्त देने वाले जवानों से मुलाकात करने गुजरात के भुज एयरबेस गए थे. राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है, यह बात पूरी तरह साबित हो चुकी है. 

Advertisement

आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए ही उनके हर कोने तक प्रहार करने में सक्षम है. एयरफोर्स के जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया ने देख लिया है कि कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद आतंकवाद के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया और बाद में की गई कारवाई में उनके अनेक एयरबेस तबाह कर दिए.

जो कुछ भी हुआ वो ट्रेलर मात्र है

रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने स्पष्ट दे दिया है कि हमने शांति के लिए जितना अपना दिल खोलकर रखा है, शांति को नष्ट करने वालों के विरुद्ध उतना ही अपना हाथ खोलकर रखा है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, जो कुछ भी हुआ वो ट्रेलर मात्र है, जब भी समय आएगा तब हम पूरी दुनिया पूरी पिक्टर दिखाएंगे.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जितनी देर में लोग नाश्ता पानी निपटाते हैं उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परमाणु हथियारों के प्रति पाकिस्तान के गैर जिम्मेदराना रवैये की ओर दुनिया का और पाकिस्तान के नागरिकों का भी ध्यान खींचा. राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान में स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर का नकाब पूरी तरह से उतर चुका है अत: अगर इस स्थिति में वहां परमाणु हथियार रहते हैं तो इस स्थिति से कभी इनकार नहीं किया जा सकता है कि भविष्य में वो आतंकवादी तत्वों के हाथों में चले जाएं. 

चलना संभल संभल के क्योंकि...

इस खतरे से दुनिया को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि ये सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए और पाकिस्तान की आम जनता के लिए एक गंभीर खतरे की बात होगी. सारे विश्व और खासकर पाकिस्तान की अवाम को समझना होगा कि वे कितने बड़े खतरे के मुकाम पर बैठे हैं. वे एक ऐसे बारूद की ढेर पर बैठे हैं जिसके चारों ओर माचिस है और आपस में लड़ते हुए लोग हैं. 

रक्षा मंत्री ने इस हालत में पाकिस्तान की फौज को संदेश देने के लिए बशीर बद्र की एक गजल को सुनाया और कहा, "कागज का है लिबास, चिरागों का शहर है, चलना संभल संभल के क्योंकि तुम नशे में हो."  

Advertisement

पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है

उन्होंने कहा कि आप जानते होंगे कि भारत में जब भी कोई उपद्रवी तत्व होता है जिसको लेकर ये आशंका रहती है कि ये भविष्य में कोई गड़बड़ कर सकता है तो उसे मजिस्ट्रेट या पुलिस द्वारा गुड बिहैवियर के प्रोबेशन पर रखा जाता है, अगर वह व्यक्ति प्रोबेशन के दौरान कोई शरारत करता है तो उसे उचित दंड दिया जाता है. ठीक इसी तरह इस सीजफायर के दौरान हमने पाकिस्तान को बिहैवियर के आधार पर प्रोबेशन पर रखा है अगर प्रोबेशन के दौरान इसका आचरण सुधरता है तब तो ठीक है उसके बिहैवियर में फिर से गड़बड़ी आती है तो पाकिस्तान को कड़ा से कड़ा दंड दिया जाएगा. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह वो सिंदूर है जो श्रृंगार का नहीं बल्कि शौर्य का प्रतीक है. यह वो सिंदूर है जो सौंदर्य का नहीं बल्कि संकल्प का प्रतीक है. यह सिंदूर खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement