संपत्ति विवाद में रिश्तों का कत्ल, फूफी ने भतीजी को अगवा कर बनाई किडनैपिंग की झूठी स्टोरी, हुईं गिरफ्तार

राजकोट में एक महिला ने संपत्ति विवाद के चलते हैरान करने वाली साजिश रची. 6 साल की अनाया और उसकी 44 वर्षीय फूफी रीमा माखानी अचानक लापता हो गए. पुलिस जांच में सामने आया कि रीमा ने अपने वकील दोस्त के साथ मिलकर खुद और भतीजी का फर्जी अपहरण करवाया.

Advertisement
राजकोट में जायदाद के झगड़े में फूफी ने की अपहरण की साजिश (Photo: ITG) राजकोट में जायदाद के झगड़े में फूफी ने की अपहरण की साजिश (Photo: ITG)

ब्रिजेश दोशी

  • राजकोट,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

राजकोट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां संपत्ति के विवाद में एक महिला ने अपनी ही भतीजी के अपहरण की साजिश रच डाली. 6 वर्षीय अनाया और उसकी 44 वर्षीय फूफी रीमा माखानी के लापता होने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

पुलिस जांच में पता चला कि रीमा माखानी ने अपने वकील दोस्त के साथ मिलकर अपने भाई रियाज़ माखानी पर दबाव बनाने के लिए भतीजी अनाया और खुद का फर्जी अपहरण करवाया था. रीमा का मानना था कि पिता की करोड़ों की संपत्ति में उसका भी हिस्सा है, लेकिन उसका भाई उसे अधिकार नहीं देना चाहता था.

Advertisement

पहले खुद को अगवा करने की थी योजना

रीमा को अंदेशा था कि अगर वह अकेले अगवा होती है तो उसका भाई पैसे नहीं देगा. इसलिए उसने अपनी भतीजी अनाया को भी साथ में अगवा करवाया ताकि मामला गंभीर दिखे. 24 जुलाई को रीमा, अनाया को लेकर घर से निकली और फिर लापता हो गई.

CCTV में दिखा नकाबपोश अपहरणकर्ता

राजकोट पुलिस को कुछ CCTV फुटेज मिले जिनमें एक नकाबपोश व्यक्ति छुरी दिखाकर रीमा और अनाया को अगवा करता हुआ दिखा. बाद में जांच में सामने आया कि यह नकाबपोश कोई और नहीं, बल्कि रीमा का वकील दोस्त राजवीर सिंह था.

यह भी पढ़ें: गुजरात: गंभीरा पुल हादसे में ACB ने शुरू की जांच, सस्पेंड किए गए चार इंजीनियर्स पर गिरी गाज

भाई पर लगाया संपत्ति हड़पने का आरोप

रीमा ने पुलिस को बताया कि रियाज़ ने उसके हिस्से की वीडियोग्राफी करवा ली थी और वह दबाव बना रहा था कि उसे कुछ नहीं मिलेगा. इस बात से नाराज होकर रीमा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर ये पूरी योजना बनाई.

Advertisement

पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

राजकोट क्राइम ब्रांच की एसीपी के अनुसार, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से जांच की और रीमा व उसके वकील दोस्त राजवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच अब आगे बढ़ाई जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement