Ahmedabad News: बाइक या कार चलाते हुए जान हथेली पर लेकर स्टंट करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. ऐसे जानलेवा स्टंट देख आम लोग सहम जाते हैं, लेकिन युवक इससे बाज नहीं आते. आए दिन हादसे भी होते हैं, फिर भी सबक नहीं लेते. ऐसा ही मामला गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है.
दरअसल, 4 अक्टूबर को अहमदाबाद के एक ऑटो में स्टंट करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ऑटो रिक्शा में स्टंट करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. वहीं, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अहमदाबाद के नवा नरोडा निवासी 20 वर्षीय साहिल पाटनी दो टायरों पर मॉडिफाइड ऑटो चलाकर स्टंट कर रहा है.
ये भी पढ़ें- चलती बाइक पर युवक की गोद में बैठी लड़की, एक हाथ में हैंडल, दूसरे हाथों से स्टंट, Video
देखें वीडियो...
आरोपी साहिल पाटनी पर पुलिस की कार्रवाई
इस दौरान उसने वहां से गुजर रहे लोगों से भी खिलवाड़ किया. इस दौरान ऑटो में स्टंट कर रहा युवक लोगों के पास से गुजर रहा है. यह जानते हुए भी वह भयावह और लापरवाही से ऑटो चलाकर अपने आसपास के लोगों की जान खतरे में डाल रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो से स्टंट कर रहे साहिल पाटनी को हिरासत में लेकर और बीएनएस की धारा 281 और एमवी एक्ट 177, 184 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- 'गौर से देखिए, तुम्हारे फादर आये हैं...' एक पहिए पर दौड़ाई बाइक, रीलबाज युवक पर एक्शन, बढ़ाना चाहता था Insta फॉलोअर्स
अतुल तिवारी