वडोदरा ब्रिज हादसे में अब तक 16 की मौत, गुजरात में बीते पांच साल में हुए 12 पुल हादसे

गुजरात में यह कोई पहला पुल हादसे नहीं है, बल्कि मोरबी से लेकर मुमतपुरा तक पिछले पांच साल में 12 से भी ज्यादा पुल टूटे या क्षतिग्रस्त हुए हैं. इन हादसों में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

Advertisement
पुल का हिस्सा ढहने से कई वाहन नदी में गिरे पुल का हिस्सा ढहने से कई वाहन नदी में गिरे

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

वडोदरा के गंभीरा में महिसागर नदी पर बना पुल टूटने से अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन का कहना है कि हादसे के बाद अब भी तीन लोग लापता हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. नदी में दो और वाहनों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल मध्य गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र को जोड़ता था और जिस वक्त पुल के बीच का हिस्सा गिरा, उस दौरान ऊपर से वाहन गुजर रहे थे.

Advertisement

वडोदरा में भयावह पुल हादसा

गुजरात में यह कोई पहला पुल हादसा नहीं है, बल्कि मोरबी से लेकर मुमतपुरा तक पिछले पांच साल में 12 से भी ज्यादा पुल टूटे या क्षतिग्रस्त हुए हैं. इन हादसों में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, बावजूद इसके पुल हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. गंभीरा पुल को लेकर भी पहले से चेतावनी जारी की गई थी, आखिरकार ब्रिज हादसे का शिकार हो गया.

ये भी पढ़ें: 'मेरे बच्चे डूब गए.. मेरे पति डूब गए, उन्हें बचा लोग', रो-रोकर गुहार लगाती रही महिला

गुजरात में बीते पांच साल में हुए पुल हादसों की बात करें तो 24 जनवरी 2020 मेहसाणा में खारी नदी पर बना ब्रिज क्षतिग्रस्त हुआ था. इसके बाद 21 दिसंबर 2021 अहमदाबाद में मुमतपुरा पुल का एक हिस्सा टूट गया था. 30 अक्टूबर 2022 मोरबी में मच्छू नदी पर बना ब्रिज टूटा था और इस हादसे में 135 लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement

आणंद में टूटा था बुलेट ट्रेन ब्रिज

साल 2022 में अहमदाबाद में हाटकेश्वर ब्रिज का स्टेबिलिटी रिपोर्ट के बाद ब्रिज को बंद कर दिया गया था. 23 अक्टूबर 2023 पालनपुर में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा टूट गया था, जिसमें एक रिक्शाचालक की मौत हुई थी. 14 फरवरी 2024 मेहसाणा- विसनगर को जोड़ने वाले ब्रिज का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था.

इसी तरह 30 जुलाई 2024 सूरत के सारोली में मेट्रो का ब्रिज क्षतिग्रस्त होकर झुक गया था. 26 अगस्त 2024 मोरबी के हलवद का ब्रिज धराशायी हो गया था. 27 अगस्त 2024 सुरेंद्रनगर के चोटीला में ब्रिज बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ था. 5 नवंबर 2024 में आणंद में बुलेट ट्रेन का निर्माणाधीन ब्रिज का हिस्सा टूट गया था, इस हादसे में तीन मजदूरों की जान चली गई थी.

ये भी पढ़ें: ...तो गुजरात में इस वजह से टूटा था मोरबी पुल, SIT की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

इसी तरह जून 2025 में बोटाद में पाटलिया नदी पर बना पुल बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ था. 9 जुलाई 2025 वडोदरा-आणंद के बीच गंभीरा ब्रिज टूटने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement