Video: यात्रियों को ले जा रही लग्जरी बस सापुतारा के पास घाटी में गिरी, 2 बच्चों की मौत 5 घायल

डांग जिले में सापूतारा को शामगाहन से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क हादसा हो गया. 65-70 यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. हादसे में आठ साल के लड़के और 10 साल की लड़की की मौत हो गई, जबकि 5 यात्री घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया. 

Advertisement
घायल यात्रियों को लाया गया अस्पताल.  घायल यात्रियों को लाया गया अस्पताल.

ब्रिजेश दोशी

  • डांग,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

गुजरात के डांग जिले में सापूतारा को शामगाहन से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क हादसा हो गया. 65-70 यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 5 यात्री घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया. 

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ, जब बस में सवार एक यात्री प्राकृतिक सौंदर्य का वीडियो बना रहा था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बस में बैठा एक यात्री सापुतारा घाट की प्राकृतिक सुंदरता को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहा है. इस दौरान ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा. देखते ही देखते बस में चीख-पुकार मच गई.

Advertisement

इस दौरान यात्री के हाथ से मोबाइल फोन गिर गया. हालांकि, वीडियो बंद हो गया और मोबाइल की ऑडियो चलती रही. बस के गहरी खाई में गिरने के बाद वीडियो में यात्रियों की चीख-पुकार सुनी जा सकती है. हादसे में आठ साल के लड़के और 10 साल की लड़की की मौत हो गई.

देखें वीडियो...

पांच यात्रियों की हालत गंभीर है. हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और सूचना मिलने के बाद सापुतारा से कई एंबुलेंस और पुलिस की टीमों ने घायलों को गुजरात के शामगवां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- एक झटके में परिवार खत्म... बस से टक्कर के बाद कार सवार पिता और 3 बेटों की मौत, ड्राइवर ने भी तोड़ा दम

 

दो लग्जरी बसें आमने-सामने से टकरा गई, 3 की मौत

Advertisement

बताते चलें कि पिछले महीने गुजरात के अरावली में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल, मोडासा-मालपुर हाईवे पर दो लग्जरी बसें आमने-सामने से टकरा गई थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, 30 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. यह हादसा घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

ईको कार और सांड में टक्टर

वहीं, मई महीने में बनासकांठा स्थित कांकरेज तालुका के शिहोरी-थरा हाईवे पर एक ईको कार और सांड में टक्टर होने से हादसा हो गया था. जानकारी के मुताबिक रोड पर ईको कार जा रही थी और सामने सांड के आ जाने से टकरा गई. हादसे के बाद सांड कार में जा घुसा और उसकी मौत हो गई. बता दें कि इस भयावह एक्सीडेंट में कार चालक की जान बच गई, उसके हाथ और पैर में फ्रेक्चर हुआ.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement