गुजरात के जूनागढ़ समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश-बाढ़ का कहर, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

गुजरात के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं और लोगों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने गुजरात के अधिकतर जिलों में 25 जुलाई तक अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Gujarat Weather Gujarat Weather

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में हुई भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव होने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुजरात के कच्छ, सौराष्ट्र के जूनागढ, पोरबंदर, द्वारका, गीर सोमनाथ और दक्षिण गुजरात, नवसारी और वलसाड में भारी बारीश की वजह से कई गांव और घरों में जलभराव की वजह से भारी नुकसान हुआ है. हालांकि, बारिश का दौर कल से घटने के बाद अब सामान्य जनजीवन पटरी पर आता दिखाई दे रहा है. 

गुजरात में मूसलाधार बारिश का कहर

गुजरात में कल सबसे अधिक बारिश द्वारका में 7 इंच, जूनागढ़ और गीर सोमनाथ में में 5 इंच तक दर्ज की गई है. जूनागढ़ की बात करें तो कल से यहां बारिश के विराम लेने के बावजूद ओजत नदी की वजह से घेड पंथक में अभी भी कई इलाकों में जलभराव की स्थिति कायम है. मांगरोल स्थित घेड पंथक के ओशा, फुलरामा, बगसरा, भाथरोट, घोड़ादर, शर्मा, सामरडा समेत अनेक गांवों में जलभराव से लोग परेशान हैं और आवाजाही के लिए ट्रेक्टर और जेसीबी जैसे वाहन का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. 

Advertisement

ग्रामीण लोगों का कहना है कि हर साल बारिश में यही स्थिति रहती है. ओजत नदी में से आने वाला पानी खेतों को बर्बाद कर देता है. वहीं बारिश के मौसम में अगर बारिश होती है तो 4 महीने इसी हालात में रहना पड़ता है. मूंगफली, सोयाबीन, कपास और जवार के खेतों में जलभराव होने की वजह से फसल बर्बाद हो जाती है. इसके अलावा जूनागढ़ जिले में बारिश थमने के बाद पानी उतरने की शुरुआत होने से कई बंद किए मार्ग खोले गए हैं. हालांकि, अभी भी घेड पंथक में कमर जितना पानी भरा होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

बात दें कि, राज्य के स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक, गुजरात में सीजन की कुल औसत वर्षा 38% से अधिक दर्ज हुई है. गुजरात में सीजन की सबसे अधिक 55% बारिश सौराष्ट्र जोन में हुई है, कच्छ क्षेत्र में सीजन की औसत वर्षा का 50%, दक्षिण गुजरात में 39%, उत्तर गुजरात में 23% और पूर्व-मध्य गुजरात में 23% बारिश हुई है. 

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने गुजरात के अधिकतर जिलों में 25 जुलाई तक अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. वहीं गुजरात के सौराष्ट्र में शनिवार को हुई भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. NDRF की टीमें राहत और बचाव के लिए तैनात की गई हैं. 

Advertisement

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, गुजरात के कई हिस्सों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहिर किया है. आने वाले सात दिनों में भारी बारिश का अनुमान है. सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में रेड अलर्ट के साथ भारी बारिश का अनुमान है. ऑरेंज अलर्ट के साथ आज नर्मदा, भरूच, तापी, डांग जिले में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं सौराष्ट्र में पोरबंदर, द्वारका और गिरसोमनाथ में आज बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट है. कच्छ, जामनगर, राजकोट, अमरेली और भावनगर में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement