गुजरात: सोने की तलाश में सीवर लाइन में घुसे दो शख्स, दम घुटने से हो गई मौत

गुजरात के सूरत शहर (Gujrat surat) में दो शख्स सोना निकालने के लिए सीवर लाइन मे घुस गए. सीवर में जहरीली गैस होने की वजह से दोनों का दम घुट गया. जब तक उन्हें निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
गुजरात: सोने की तलाश में सीवर लाइन में घुस गए दो शख्स. (Symbolic image) गुजरात: सोने की तलाश में सीवर लाइन में घुस गए दो शख्स. (Symbolic image)

aajtak.in

  • सूरत,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • गुजरात के सूरत शहर की घटना
  • लोग बोले- सीवर में बह जाते हैं सोने के कण

गुजरात के सूरत शहर (Gujrat Surat) में सोने की तलाश में सीवर लाइन में घुसे दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. मामले की जानकारी होने पर लोगों ने सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि घटना सूरत शहर के भागल इलाके में हुई. यहां पर दो लोग एक संकरे मैनहोल से एक सीवर लाइन में घुस गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर दमकल टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. पाइप काटकर दोनों लोगों को बाहर निकाला. उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि मृतक सीवर लाइन में सोना निकालने के लिए घुसे थे. जहां घटना हुई, वह एक रिहायशी इलाका है. वहां कई आभूषण बनाने वाली यूनिट (Jewellery-making units) हैं. वहां सोने के कण सीवर लाइन में बह जाते हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement

सीवर लाइन में घुसते ही होने लगा बेहोश

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, ये लोग सीवर से सोने के कणों को निकालने की कोशिश कर रहे थे. जब एक शख्स सीवर लाइन में घुसने के बाद बेहोश हो गया, तो उसे बचाने के लिए दूसरा आदमी अंदर चला गया. जब उन्होंने चिल्लाना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने के प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो सके. इसके बाद सूचना दमकल को दी. हालांकि, जब तक दमकल टीम ने आकर निकाला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सीवर में जहरीली गैसों के कारण उनकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement