'सीनियर नेता गाड़ी में घूमते हैं, अब हम नापेंगे...', अहमदाबाद की सभा में बोले राहुल गांधी

गुजरात दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कांग्रेस की मजबूती और संगठन के पुनर्गठन पर जोर दिया. अहमदाबाद में आयोजित सभा में उन्होंने कांग्रेस को मजबूत कर बीजेपी-आरएसएस को हराने की बात कही. उन्होंने जिला स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया.

Advertisement
राहुल गांधी राहुल गांधी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

आज गुजरात के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सभा में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने देश के मौजूदा हालात पर जोरदार हमला किया. उन्होंने एक सभा में कहा कि कांग्रेस को मजबूत करना जरूरी है. यह एक विचारधारा की लड़ाई है और इसमें कांग्रेस बीजेपी और आरएसएस को हरा सकती है.

राहुल ने कहा कि गुजरात से ही कांग्रेस की नींव पड़ी थी, गांधी और सरदार पटेल गुजरात के थे. इसी स्थान से हमे बीजेपी और आरएसएस को हराने की शुरुआत करनी होगी. उन्होंने कांग्रेस संगठन में बदलाव की जरूरतों पर जोर दिया.

Advertisement

राहुल ने कहा कि स्थानीय नेताओं को फैसले लेने की प्रक्रिया में शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी को जिला स्तर पर मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और जिले के अध्यक्षों को जिम्मेदारी देकर उनकी ताकत बढ़ानी होगी.

यह भी पढ़ें: जाति सर्वे का अजगर कर्नाटक में कांग्रेस को ही निगलने को तैयार, राहुल गांधी की जिद भारी पड़ी पार्टी को

महिलाओं को अहम भागीदारी देने की वकालत

महिला कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर विशेष जोर देते हुए राहुल ने कहा कि अब समय आ गया है जब महिलाओं को भी संगठन में अधिक भागीदारी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत आबादी महिलाओं की है, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के समय पार्टी अधिक सक्रिय होती है. सही उम्मीदवार को टिकट मिलना जरूरी है और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना आवश्यक है. राहुल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि पार्टी जिला स्तर पर मजबूती चाहती है और इसी दिशा में कदम उठा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ईडी ने सोनिया, राहुल गांधी और सैम पित्रोदा के खिलाफ़ दाखिल की चार्जशीट

'अब बड़ी-बड़ी बातें नहीं करनी है...'

राहुल गांधी ने कहा कि अब बड़ी-बड़ी बाते नहीं करनी है. सबसे पहले 41 लोग ये बताओ की आप डिस्ट्रिक्ट को खड़ा कर सकते हैं. बाद में ब्लॉक नेता को देखेंगे. सीनियर नेता गाड़ी में घूमते हैं, बूथ नंबर उनका क्या है, कितने वोट मिले उसका हिसाब करेंगे. पार्टी को आगे ले जाने वाले को सशक्त करेंगे. अब हम नेताओं को नापेंगे और मीटिंग होती है या नहीं इसका हिसाब लेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement