गुजरात के कच्छ में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.9 दर्ज की गई है. हालांकि, फिलहाल इस भूकंप के बाद किसी नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप समय दोपहर करीब 3.58 बजे रहा. झटके सावरकुंडला तालुका के मितियाला गांव में अमरेली से 44 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 6.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किए गए थे.
बता दें कि इससे पहले 26 और 27 फरवरी को भी भूकंप के दो झटके महसूस किए गये थे, जिसमें से एक की तीव्रता 4.3 और 3.8 थी.
26 फरवरी को गुजरात के राजकोट में 3 बजकर 21 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी जानकारी दी थी. NCS ने ट्वीट किया था कि राजकोट के उत्तर उत्तर पश्चिम (NNW) में लगभग 270 किलोमीटर की दूरी पर दोपहर 3:21 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. पिछले हफ्ते, गुजरात के अमरेली जिले में दो दिनों में भूकंप के तीन मामूली झटके महसूस किए गए थे.
इसी तरह, अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुका में गुरुवार को 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि, जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. झटके सावरकुंडला तालुका के मितियाला गांव में अमरेली से 44 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 6.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किए गए थे.
aajtak.in