गुजरात: कच्छ में फिर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.9 थी भूकंप की तीव्रता

गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

गुजरात के कच्छ में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.9 दर्ज की गई है. हालांकि, फिलहाल इस भूकंप के बाद किसी नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप समय दोपहर करीब 3.58 बजे रहा. झटके सावरकुंडला तालुका के मितियाला गांव में अमरेली से 44 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 6.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किए गए थे.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले 26 और 27 फरवरी को भी भूकंप के दो झटके महसूस किए गये थे, जिसमें से एक की तीव्रता 4.3 और 3.8 थी. 

26 फरवरी को गुजरात के राजकोट में 3 बजकर 21 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी जानकारी दी थी. NCS ने ट्वीट किया था कि राजकोट के उत्तर उत्तर पश्चिम (NNW) में लगभग 270 किलोमीटर की दूरी पर दोपहर 3:21 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. पिछले हफ्ते, गुजरात के अमरेली जिले में दो दिनों में भूकंप के तीन मामूली झटके महसूस किए गए थे.

इसी तरह, अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुका में गुरुवार को 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि, जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. झटके सावरकुंडला तालुका के मितियाला गांव में अमरेली से 44 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 6.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किए गए थे.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement