गुजरात: वडोदरा में गणेश यात्रा के दौरान हिंसा के बाद पथराव, 13 लोग हिरासत में

गुजरात के वडोदरा में गणेश यात्रा के दौरान हिंसा हुई. इसके बाद दोनों समुदायों के बीच पत्थरबाजी भी हुई. मामले में 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत FIR भी दर्ज की है.

Advertisement
वडोदरा में गणेश यात्रा के दौरान हिंसा (सांकेतिक तस्वीर) वडोदरा में गणेश यात्रा के दौरान हिंसा (सांकेतिक तस्वीर)

गोपी घांघर

  • वडोदरा,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

गुजरात के वडोदरा में गणेश यात्रा के दौरान हिंसा हुई है. वहां सोमवार रात जिस वक्त गणेश यात्रा एक संवेदनशील इलाके से निकल रही थी तब दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. इसमें पत्थरबाजी भी हुई. पुलिस ने मामले में 13 लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि, पत्थरबाजी में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

वडोदरा पुलिस ने इस घटना की FIR दर्ज की है. दोनों तरफ के लोगों को इस झड़प का आरोपी बनाया गया है. इनपर दंगा करने का आरोप लगा है.

पुलिस अधिकारी ने बताया है कि वडोदरा के पानीगेट इलाके में रात को 11.15 पर गणेश यात्रा निकाली जा रही थी. इस बीच किसी बात पर दोनों समुदाय के लोगों के बीच पहले बहस हुई, फिर देखते ही देखते वहां पत्थरबाजी होने लगी. इस दौरान वहां मौजूद एक मस्जिद के मेन गेट का ग्लास भी टूट गया था. हालांकि, कोई शख्स इस पत्थरबाजी में घायल नहीं हुआ है. गणेश मूर्ति को भी सुरक्षित पंडाल तक पहुंचा दिया गया था.

पुलिस ने जो FIR दर्ज की है उसमें 143 (अवैध तरह से जुटना), 147 (दंगा), 336 (किसी की जान को खतरे में डालना), 295 (पूजा की जगह को दूषित करना) धाराएं लगाई गई हैं. फिलहाल माहौल शांत है लेकिन सावधानी बरतते हुए पुलिस ने वहां पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement