22 साल की प्रेमिका डाल रही थी शादी का दबाव, 42 वर्षीय शादीशुदा प्रेमी ने मारकर तलाब में फेंका

जूनागढ़ के पाडोकर गांव में 42 साल के शादीशुदा प्रेमी ने 22 साल की प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर शव को तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि युवती गर्भवती थी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी. इसलिए उसने उसे मार डाला.

Advertisement
राजेश और तेजल (फाइल फोटो) राजेश और तेजल (फाइल फोटो)

भार्गवी जोशी

  • जूनागढ़,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

गुजरात के जूनागढ़ से भी श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. यहां 22 साल की प्रेमिका की 42 वर्षीय शादीशुदा प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर डाली. फिर उसके शव को पत्थर से बांध कर तालाब में फेंक दिया. मामला केशोद के पाडोकर गांव का है.

दरअसल, पाडोकर गांव की रहने वाली 22 वर्षीय तेजल रमेश चूड़ासमा 12 नवंबर को अपने घर से सुबह-सुबह कहीं चली गई थी. शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने अगले दिन यानी रविवार को थाने में युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी की गुमशुदगी के पीछे उन्हें 42 वर्षीय राजेश गोपाल सोलंकी पर शक है.

Advertisement

पुलिस ने फौरन मामला दर्ज करके जांच शुरू की. उसी दिन शाम को पुलिस को तेजल की लाश गांव में तालाब में मिली. शव पानी के ऊपर आ चुका था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. उधर, राजेश की तलाश की गई तो वो भी अपने घर पर नहीं मिला.

पुलिस को फिर सीधा शक राजेश पर ही हुआ. उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई. बुधवार को आरोपी को पुलिस ने ढूंढ निकाला. वह मंगलपुर गांव में छुपा हुआ था. पुलिस उसे गिरफ्तार करके थाने ले आई. राजेश से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया. उसने अपना गुनाह कबूल लिया. राजेश ने बताया कि उसका और तेजल का अफेयर था. लेकिन वह उससे शादी करने की जिद कर रही थी.

Advertisement

राजेश ने शादी से किया इनकार
वह पहले से ही शादीशुदा है इसलिए उसने तेजल से शादी करने से इनकार कर दिया. बावजूद इसके तेजल उस पर शादी का लगातार दबाव बना रही थी. इसी के चलते राजेश ने तेजल की हत्या का प्लान बनाया. उसने शनिवार को उसे गांव में ही एक तालाब के पास बुलाया. उसने पहले तो उसे समझाने की कोशिश की. फिर भी जब वह नहीं मानी तो उसने तेजल का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

गर्भवती थी तेजल
फिर एक पत्थर से लाश को बांधा और तालाब में फेंक दिया. उसने सोचा कि इससे लाश तालाब के ऊपर नहीं आएगी. लेकिन तालाब में गिरते ही पत्थर शव से अलग हो गया और युवती का शव पानी के ऊपर आ गया. जिसके कारण वह पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवती गर्भवती थी. फिलहाल डीएनए जांच करवाई जा रही है. आगामी कार्रवाई जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement