Ahmedabad: फॉरेन करेंसी केस में फंसाने की धमकी देकर सस्पेंडेड पुलिसकर्मी ने कारोबारी से ठगे 50 लाख, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

अहमदाबाद में सस्पेंडेड पुलिसकर्मी आकाश पटेल और उसके साथियों ने क्राइम ब्रांच के नाम पर व्यवसायी मिहिर पारिख को फॉरेन करेंसी केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये ठगे. व्यवसायी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी दो आरोपी फरार हैं.

Advertisement
सस्पेंडेड पुलिसकर्मी ठगी के मामले में गिरफ्तार सस्पेंडेड पुलिसकर्मी ठगी के मामले में गिरफ्तार

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद ,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में सस्पेंडेड पुलिसकर्मी और उसके साथियों द्वारा विदेशी करेंसी मामले में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी आकाश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी पृथ्वीराजसिंह गोहिल और सात्विक अभी फरार हैं.

क्राइम ब्रांच के मुताबिक एसजी हाईवे पर स्थित शिवालिक शिल्प में एमपी फाइनेंशियल फर्म चलाने वाले मिहिर पारिख को सस्पेंडेड पुलिसकर्मी आकाश पटेल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ठगा. उन्होंने मिहिर को क्राइम ब्रांच का कर्मचारी बताकर फॉरेन करेंसी मामले में फंसाने की धमकी दी.

Advertisement

धमकी देकर 50 लाख रुपये ठगे

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मिहिर को उन्होंने डराया था कि उसके खिलाफ फॉरेंन करेंसी को लेकर एक केस दर्ज हैं. जिसमें उन्हें 14 साल की सजा हो सकती है. 

जांच के दौरान मिहिर को पता चला कि आकाश पुलिस से सस्पेंडेड है. इसके बाद उन्होंने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट किया 

इस मामले ने पुलिस विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. व्यवसायी से इस तरह की ठगी ने लोगों को चौकन्ना कर दिया है. क्राइम ब्रांच का कहना है कि इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement