अहमदाबाद प्लेन क्रैश: अब तक 211 मृतकों के DNA सैंपल हुए मैच, 189 शव परिजनों को सौंपे गए, 59 की पहचान होना बाकी

अहमदाबाद में हुए भीषण प्लेन क्रैश के बाद मृतकों की पहचान का सिलसिला जारी है. अब तक 211 मृतकों के डीएनए सैंपल उनके परिजनों से मैच हो चुके हैं, जिनमें से 189 शव स्वजनों को सौंपे जा चुके हैं. प्लेन में सवार यात्रियों के अलावा हादसे में स्थानीय लोग भी जान गंवा बैठे थे. ऐसे में प्रशासन के लिए मृतकों की पहचान और उनके शव सही परिजनों तक पहुंचाना चुनौती बना हुआ है.

Advertisement
अब तक 189 शव परिजनों को सौंपे गए. (File Photo/PTI) अब तक 189 शव परिजनों को सौंपे गए. (File Photo/PTI)

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण प्लेन क्रैश के बाद राहत और शवों की शिनाख्ती का कार्य जारी है. हादसे में मारे गए 241 लोगों में से अब तक 211 मृतकों के डीएनए उनके परिजनों से मैच कर चुके हैं. इनमें से 189 शव उनके स्वजनों को सौंपे जा चुके हैं, जबकि 22 शवों को जल्द सौंपे जाने की प्रक्रिया चल रही है. प्रशासन के सामने अब भी 59 शवों की पहचान और सुपुर्दगी की चुनौती बनी हुई है.

Advertisement

एअर इंडिया की फ्लाइट क्रैश में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें एकमात्र यात्री विश्वास चमत्कारिक रूप से बच निकले, जबकि बाकी 241 की मौत हो गई. मृतकों में 182 लोग फ्लाइट में सवार यात्री थे और 18 स्थानीय नागरिक थे, जो हादसे की चपेट में आ गए. प्रशासन ने हादसे के बाद डीएनए जांच के जरिए शवों की पहचान का काम शुरू किया.

अब तक 211 मृतकों के डीएनए सैंपल उनके परिजनों से मैच हो चुके हैं. इनमें से 189 शवों को सौंपा जा चुका है. इससे पहले 8 शव पहले ही परिजनों को दिए जा चुके थे और 3 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई, जिन्हें जोड़ने पर अब तक कुल 200 शव उनके स्वजनों को सौंपे जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसाः एअर इंडिया ने दिया 120 ताबूत बनाने का ऑर्डर, वडोदरा में हो रहे तैयार

Advertisement

22 शव ऐसे हैं, जिनके डीएनए परिजनों से मैच हो चुके हैं, लेकिन अब तक सौंपे नहीं गए हैं. इनमें से 8 शव आज दोपहर तक उनके परिवारों को सौंपे जाने हैं, वहीं दो शव कल दिए जाएंगे. बाकी 12 मामलों में परिजनों ने एक से अधिक परिजन खोए हैं, इसलिए वे सभी मृतकों के डीएनए रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे हैं, ताकि एक साथ अंतिम संस्कार कर सकें.

विमान में विदेशी यात्री भी थे शामिल

प्लेन में सवार यात्रियों में 142 भारतीय नागरिक, 32 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे. 7 मृतक नॉन-पैसेंजर (स्थानीय नागरिक) थे. अब भी 59 मृतकों के शव परिजनों को सौंपे जाने बाकी हैं, जिनमें कई की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. डीएनए मैचिंग प्रक्रिया के बावजूद कुछ शवों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. प्रशासन के लिए यह बड़ी चुनौती है कि बचे शवों को सही परिजनों तक पहुंचाया जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement