'नेपाल गए तो सबकुछ ठीक था, वहां पहुंचे तो...', काठमांडू से सुरक्षित लौटे लोगों की आंखों-देखी

नेपाल में जारी Gen Z आंदोलन के बीच अहमदाबाद के वस्त्राल से पशुपतिनाथ दर्शन को गए 37 प्रवासी शुक्रवार को सुरक्षित लौट आए. चार दिन तक आंदोलन और हिंसा के साए में फंसे ये लोग नेपाल में होटल में ठहरे रहे. अहमदाबाद लौटने पर परिजनों ने फूलों और आरती से उनका स्वागत किया. लौटे प्रवासियों ने नेपाल में शांति और अमन-चैन की प्रार्थना की.

Advertisement
नेपाल में शांति और अमन-चैन की प्रार्थना की. (Photo: Screengrab) नेपाल में शांति और अमन-चैन की प्रार्थना की. (Photo: Screengrab)

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 13 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

नेपाल में जारी Gen Z आंदोलन की आग अब पड़ोसी देशों के प्रवासियों की सुरक्षा को भी प्रभावित करने लगी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन के बाद भड़के इस आंदोलन ने नेपाल की राजनीति को हिला दिया. भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं का यह उग्र आंदोलन न केवल सरकार को उखाड़ फेंकने का कारण बना, बल्कि नेपाल के हालात भी लगातार बिगड़ते गए. इन हालातों में नेपाल घूमने गए अहमदाबाद के 37 प्रवासी शुक्रवार सुबह सुरक्षित स्वदेश लौट आए.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के वस्त्राल की आकृति सोसायटी समेत अन्य इलाकों से 1 सितंबर को नेपाल के पशुपतिनाथ दर्शन के लिए निकले ये लोग आंदोलन की चपेट में फंस गए थे. चार दिन तक अशांति और हिंसा के बीच ये सभी प्रवासी नेपाल में एक होटल में ठहरे रहे. उनके अनुसार, नेपाल पहुंचने तक सब सामान्य था, लेकिन कुछ ही घंटों में हालात बदल गए. चारों ओर आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें: भूख, प्यास और डर के बीच पैदल तय किया लंबा सफर... नेपाल से लौटे बिहार के मजदूरों की दर्दभरी दास्तां

प्रवासियों ने बताया कि उन्हें सुरक्षा कारणों से होटल से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. कई बार आसपास गोलीबारी और पत्थरबाजी की आवाजें सुनाई दीं. हालांकि, नेपाल में उनके स्थानीय दोस्तों और सरकार के प्रयासों से सभी को सुरक्षित बसों के जरिए होटल तक पहुंचाया गया और बाद में घरवापसी कराई गई.

Advertisement

अहमदाबाद लौटने पर इन प्रवासियों का फूलों और आरती से स्वागत किया गया. परिजनों ने सुरक्षित वापसी पर राहत की सांस ली. स्वागत के दौरान कई लोगों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. प्रवासी परिवारों ने कहा कि यह अनुभव बेहद कठिन रहा, लेकिन घर वापसी की खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती.

समाज के इन प्रवासियों ने नेपाल की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई और शांति की प्रार्थना की. उनका कहना था कि नेपाल के लोग धैर्य और एकजुटता से ही इस संकट से बाहर निकल सकते हैं. प्रवासियों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही वहां अमन-चैन लौटेगा और नेपाल दोबारा शांति व विकास की राह पर बढ़ेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement