अहमदाबाद: 23 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था डबल मर्डर केस का आरोपी, क्राइम ब्रांच ने ऐसे किया गिरफ्तार

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने 23 साल से फरार डबल मर्डर केस के आरोपी को सूरत से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 53 वर्षीय निरुपम उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है जो मूल रूप से पोरबंदर जिले का रहने वाला है जो कि साल 2002 में डबल मर्डर केस में मुख्य आरोपी है.

Advertisement
23 साल बाद डबल मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार. 23 साल बाद डबल मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार.

अतुल तिवारी

  • गांधीनगर,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने सूरत से डबल मर्डर मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जो कि 23 साल से फरार था. क्राइम ब्रांच की टीम ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपी की कस्टडी पेथापुर पुलिस को सौंप दी है.

दरअसल, गांधीनगर के पेथापुर पुलिस थाना क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर साल 2002 में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपियों ने मृतक के शव को इंडिका कार में डालकर वावोल से उवारसद के बीच झाड़ियों में पेट्रोल डालकर जला दिया था.

Advertisement

पेथापुर थाना पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन एक आरोपी को वांटेड के तौर पर दर्शाया था. जिसकी तलाश में पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम जुटी हुई थीं, आखिरकार क्राइम ब्रांच टीम को 23 साल बाद टेक्निकल और ह्यूमन सोर्सेस की मदद से डबल मर्डर के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान 53 वर्षीय निरुपम उर्फ भूरियो उर्फ मुन्ना कनसागरा के रूप में हुई है जो मूल रूप से पोरबंदर जिले का रहने वाला है.

अहमदाबाद शहर क्राइम ब्रांच ने निरुपम उर्फ भूरिया उर्फ मुन्नाभाई कनसागरा को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार करके कानूनी कार्यवाही शुरू की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मर्डर के बाद अपने परिवार को छोड़कर चल गया. इस दौरान उसने गुजरात के चोटिला, हालोल मुंद्रा और महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में काम किया. आरोपी इन दिनों नाम बदलकर अपने परिवार के साथ सूरत में शहर में रह रहा था. 

Advertisement

बता दें की पेथापुर पुलिस थाने में डबल मर्डर मामले में IPC की धारा 302, 201, 365, 34, 120(बी) और बी.पी. एक्ट की धारा 135 के तहत FIR दर्ज की गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement