गुजरात : बर्थडे जश्न में बार बालाओं को 'तमंचे पर कराया डिस्को', पहुंचे सलाखों के पीछे

सूरत शहर की अठवालाइंस थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इनकी पहचान वायरल वीडियो के आधार पर की गई है. ये लोग खंडेरावपुरा इलाके में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए अपना बर्थडे मना रहे थे.

Advertisement
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस

गोपी घांघर

  • सूरत,
  • 09 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST
  • गुजरात के सूरत का मामला
  • बर्थडे पार्टी में जमकर उड़ाई गईं कोरोना नियमों की धज्जियां
  • वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस

गुजरात के सूरत में बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर कोरोना गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. इतना ही नहीं बार बालाओं को तमंचे पर डिस्को गाने पर डांस करवा गया. इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने जमकर नोटों की बरसात भी की. इस सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और 7 लोगों को हिरासत में ले लिया. 

Advertisement

सूरत शहर की अठवालाइंस थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इनकी पहचान वायरल वीडियो के आधार पर की गई है. ये लोग खंडेरावपुरा इलाके में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए अपना बर्थडे मना रहे थे. 

ना मास्क था, ना सोशल डिस्टेंसिंग
सूरत पुलिस के मुताबिक, बर्थडे में कोरोना नियमों का पालन नहीं किया गया. ये लोग ना सिर्फ बार बालाओं से डांस करवा रहे थे, बल्कि उन पर पैसे भी उड़ा रहे थे. इस दौरान किसी ने ना तो मास्क पहन रखा था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा था.

ऐसे में पुलिस ने अभी तक इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बाकी लोगों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि वीडियो में पहचानकर बाकी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement