देश की राजधानी दिल्ली पानी-पानी हो गई है. आजादी के 75 साल बाद भी आज दिल्ली बेहाल है. चंद घंटों की बारिश बताती है कि दिल्ली में विकास की रफ्तार कितनी धीमी है.जब दिल्ली का ये हाल है तो देश के बाकी जगहों के बारे में आप अंदाजा लगा सकते हैं. अरबों-खरबों रुपये खर्च करने के बाद भी 24 घंटे की बारिश ने सबकी पोल खोल कर रख दी. हालात ये बन गए कि केजरीवाल सरकार को कल स्कूल बंद करने पड़े. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने एलजी से भी हालात पर बात की.