Delhi AQI Level, Weather, Pollution Level: दिल्ली में आज भी प्रदूषण का स्तर काफी गंभीर है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 386 है जो बहुत खराब की केटेगरी में है. एयर क्वालिटी इंडेक्स को समझें तो जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' तथा 401 और 500 के बीच AQI को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. यानि आज भी दिल्ली में आज भी प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है. मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने बीते दिन ही प्रदूषण की वजह से बंद चल रहे स्कूल-कॉलेजों को आगामी सोमवार से फिर से खोलने का फैसला लिया है. साथ ही, राजधानी के सरकारी दफ्तरों का वर्क फ्रॉम होम भी खत्म किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
The air quality in Delhi remained in the ‘very poor' category on Friday, System of Air Quality and Weather Forecasting and Research (SAFAR) India noted adding that the overall Air Quality Index (AQI) is at 386. Gurugram and Noida are also witnessing the same quality air for the last many days. Watch this video for detailed information.