दिल्ली में दिल्ली और बिहार पुलिस के एक साझा ऑपरेशन में बिहार के चार कुख्यात बदमाशों को मार गिराया गया है, जिनमें रंजन पाठक भी शामिल है. बिहार के डीजीपी ने आज तक से खास बातचीत में बताया कि, 'ये रंजन पाठक सीतामढ़ी और आस पास के क्षेत्र में काफी सक्रिय था और इसने अपना एक गैंग बना रखा था.' यह एनकाउंटर दिल्ली के रोहिणी इलाके में 22 और 23 अक्टूबर की दरमियानी रात करीब 2:20 बजे हुआ. पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश बिहार चुनाव के दौरान अशांति फैलाने की साजिश रच रहे थे.