दिल्ली और फरीदाबाद में ईडी ने अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े पच्चीस ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है. यह कार्रवाई दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े आतंकवाद और टेरर फंडिंग की जांच के तहत हो रही है. जांच में पता चला कि आतंकवादी यूनिवर्सिटी से प्लानिंग करते थे और इस मामले में कई संदिग्ध गिरफ्तार भी हुए हैं. जांच एजेंसी ने ब्लास्ट में शामिल आतंकियों की गतिविधियों का खुलासा किया है, जिनमें डी सिक्स कोड नेम वाली साजिश शामिल है.