दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए देश का पहला विशालकाय स्मॉग टावर कनॉट प्लेस में लगाया गया है. अमेरिकी तकनीक से बना यह स्मॉग टावर हवा में प्रदूषण की मात्रा को कम करेगा. यह स्मॉग टावर ऊपर से आसपास के एक किलोमीटर के दायरे की हवा को खींचेगा और फिर उस हवा को साफ करेगा. इसके बाद इसमें नीचे जो पंखे लगे हैं, उनके जरिए साफ हवा बाहर निकाली जाएगी. इसकी क्षमता लगभग एक हजार घन मीटर प्रति सेकेंड है. यह स्मॉग टावर एक हजार घन मीटर हवा प्रति सेकेंड साफ करके बाहर छोड़ेगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आसपास के एक किलोमीटर के दायरे के अंदर की हवा को यह साफ कर पाएगा. देखें इनडेप्थ रिपोर्ट