दिल्ली में बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस अवसर पर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर एक कविता भी सुनाई. कविता का शीर्षक था 'मैं भी सिंदूर हूँ'. इसमें उन्होंने कहा, 'चुप्पी में मैं धैर्य हूँ, चुनौती में मैं शौर्य हूँ' और 'मैं आतंकियों का वध हूँ, मैं हौसलों की सरहद हूँ'.