राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी के दिनों में प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है. इसकी रोकथाम को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में प्रदूषण कम हो गया है. सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है. इलेक्ट्रिक बसों से प्रदूषण कम हुआ.