दिल्ली में पानी की किल्लत एक बार फिर पैदा हो गई है. दिल्ली की अधिकांश अनाधिकृत कालोनियों, झुग्गी बस्तियों और पुनर्वास कालोनियों के अलावा नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के चाणक्यपुरी जैसे इलाके में पानी की भीषण समस्या सामने आ रही है. इससे दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड के शहर में समुचित पानी सप्लाई के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. पूरे मामले पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने आजतक से बात करते हुए केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. देखें आजतक संवाददाता कुमार कुणाल की ये रिपोर्ट.