दिल्ली में तेज बारिश, फिर बढ़ेगा यमुना का पानी? CM केजरीवाल ने बनाया 'एक्शन प्लान'

यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली में बने हालाप आरोपों का दौर शुरू हो गया. दिल्ली सरकार ऐसे हालात के लिए शीर्ष नौकरशाहों को जिम्मेदार मान रही है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी को लेटर लिखकर तीन अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक में सभी मंत्रियों को प्रभावित इलाकों की जिम्मेदारी दे दी गई है.

Advertisement
दिल्ली में फिर हुई बारिश दिल्ली में फिर हुई बारिश

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर भले ही घटने लगा हो लेकिन मुसीबत अभी दूर नहीं हुई है. दिल्ली में शनिवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई. दिल्ली सरकार ने भी आशंका जताई है कि  दिल्ली में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ सकते हैं. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर यमुना में आई बाढ़ की समीक्षा की गई. बाढ़ और बारिश से होने वाले संकट को दूर करने की रणनीतियों पर बात हुई.

Advertisement

इसके अलावा बैठक में दिल्ली के सभी 6 मंत्रियों को एक-एक बाढ़ प्रभावित जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तय किया गया है कि हर मंत्री अपने-अपने जिलों में पुनर्वास और राहत उपायों की देखरेख करेगा. इसके अलावा अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों की रिपोर्ट संबंधित मंत्री को देने का आदेश भी दिया गया है.

इन मंत्रियों को यहां की मिली जिम्मेदारी

मंत्री दिल्ली के इलाके
कैलाश गहलोत दक्षिण पूर्व
सौरभ भारद्वाज पूर्व
आतिशी उत्तर पूर्व
राज कुमार उत्तर
इमरान हुसैन मध्य
गोपाल राय शाहदरा

मंत्री ने सीएस समेत तीन अफसरों की शिकायत की

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बैठक के दौरान लापरवाही बरतने पर दिल्ली सरकार के शीर्ष नौकरशाहों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कर्तव्य की अवहेलना, मंत्रियों की अवज्ञा नहीं है, बल्कि संकट के समय में दिल्ली के लोगों के खिलाफ अपराध है. दिल्ली के शीर्ष अधिकारियों के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि क्या आपने हरियाणा, यूपी के मुख्य सचिव को प्रेस करते देखा है. 

Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर सीएस नरेश कुमार, डिविजनल कमिश्नर अश्विनी कुमार और आईएफसी सचिव आशीष कुंद्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि नौकरशाहों ने जानबूझकर दो मंत्रियों के निर्देशों की अनदेखी की. मंत्रियों ने इन अधिकारियों को साफ निर्देश दिया है कि WHO बिल्डिंग रेगुलेटर की मरम्मत के लिए रात में NDRF और आर्मी इंजीनियर्स रेजिमेंट को बुलाएं. अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट समेत लुटियंस दिल्ली के वीआईपी क्षेत्रों में बाढ़ का कारण बने निर्देशों की अनदेखी की. बाद में एलजी ने दावा किया कि काम तभी हो सकता है, जब एनडीआरएफ और इंजीनियर्स रेजिमेंट को अगले दिन बुलाया जाए. अगर मंत्रियों के निर्देशों का पालन किया गया होता और पिछली रात सेना/एनडीआरएफ को बुलाया गया होता तो बाढ़ से बचा जा सकता था. अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ साजिश रची. उन्होंने कहा कि देखना होगा कि एलजी जिम्मेदार अधिकारियों को सजा देते हैं या बचाते हैं.

मैं मौके पर था लेकिन अफसर नदारत थे...

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार द्वारा स्थिति को हल्के में लेने और नालों से गाद न निकालने के सवाल पर कहा कि जब ड्रेन-12 पर संकट मंडराया तो रात में अधिकारी गायब थे लेकिन मैं वहीं था. एलजी के दौरे के दौरान सुबह नौकरशाहों की पूरी बटालियन आई, फिर वे भी गायब थे. 

Advertisement

मंडलायुक्त ने नहीं सुनी थी बात

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने बुधवार रात शहर के मंडलायुक्त अश्विनी कुमार से आईटीओ क्षेत्र में बाढ़ का कारण बने क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत में सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को बुलाने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया. दिल्ली सरकार पर स्थिति को हल्के में लेने का आरोप कैसे लगाया जा सकता है?

आईटीओ बैराज की जिम्मेदारी हरियाणा की

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि आईटीओ बैराज का मेंटिनेंस, ओनरशिप सब हरियाणा सरकार का है. इसके लिए हमने कई पत्र हरियाणा सरकार को लिखे. यह उनकी जयदाद हैं, वो इसको छोड़ना नहीं चाहते. अब हम केंद्र को पत्र लिखेंगे, इसकी वजह से काफी नुकसान हुआ, इसे हरियाणा सरकार से दिल्ली सरकार को दिलवा दो, मेंटिनेंस हम कर लिया करेंगे.

आईटीओ ब्रिज के 5 गेट जाम हैं, जिस वजह से दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है. इसको खोलने के लिए गोताखोर बुलाए गए हैं. वे 2- 2 घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे हैं. आर्मी और NDRF की टीम भी काम कर रही है. एक गेट खुल गया है, बाकी 4 गेटों पर काम चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement