Delhi Weather Latest Update: सर्दियों के मौसम का इंतजार कर रहे दिल्ली वालों को अभी एक हफ्ते और गर्मी से जूझना पड़ सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले एक हफ्ते यानी सोमवार से शनिवार तक दिल्ली में गर्मी और उमस लोगों को परेशान करेगी. IMD का पूर्वानुमान है कि 17 और 18 अक्टूबर को दिल्ली में सर्दियों की पहली बारिश हो सकती है. इस बारिश के असर से हल्की ठंड का अहसास होगा और तापमान में भी गिरावट आएगी.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 16 अक्टूबर से हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी (North West) से पूर्व की ओर हो जाएगी. इसी के साथ 16 अक्टूबर को दिल्ली में बादल छाएंगे और 17-18 अक्टूबर को फिर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का गहरा क्षेत्र बन रहा है. इसी के असर से मौसम करवट लेगा और सर्दियों की ठंडक को बढ़ावा देगा.
17 अक्टूबर को दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
वहीं, दूसरी तरफ IMD ने 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक दिल्ली में ग्रीन अलर्ट (Green Alert) जारी किया है. जबकि विभाग की ओर से 17 अक्टूबर के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. इस दौरान हल्की बारिश या फिर गरज के साथ बारिश हो सकती है. बारिश के साथ ही मौसम में अचानक से तब्दीली देखने को मिलेगी.
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 150 किया गया दर्ज
वायु की गुणवत्ता बताने वाली एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR India) के मुताबिक दिल्ली की हवा लगातार एक बार फिर से खराब होने लगी है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 150 दर्ज किया गया. बता दें, शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच के AQI को 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी का माना जाता है. हालांकि अगले हफ्ते होने वाली बारिश से दिल्ली की हवा बेहतर होने की संभावना है.
सुशांत मेहरा