Delhi Weather: दिल्ली में फिर लू का अटैक, 44 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें पूरे हफ्ते का मौसम

Delhi Heat Wave: IMD के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गर्मी के प्रहार के साथ लोगों को लू यानी हीटवेव (Heat Wave) की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
Heat wave alert in delhi Today 4 June Temperature Updates Heat wave alert in delhi Today 4 June Temperature Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • दिल्ली में गर्मी से अभी नहीं मिल रही राहत
  • राजधानी में बढ़ते तापमान से बुरा हाल

Delhi Weather Forecast Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी गर्मी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्लीवासियों को एक बार फिर लू यानी हीटवेव (Heat wave)  के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है. IMD के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

मौसम विभाग ने पहले ही वीकेंड पर हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की थी. IMD का मानना है कि दिल्ली से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के दूर जाते ही राजधानी समेत पूरे एनसीआर में लू चलने लगी है. अधिकतम तापमान बढ़कर 44 डिग्री पहुंचने से गर्मी बढ़ गई है. हालांकि, रविवार से लू की स्थिति से राहत मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
Delhi Weather Forecast IMD Updates

मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर लू की चेतावनी देते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया था. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, अधिकतम पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई थी. वहीं, IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस जबकि सोमवार यानी 6 जून कोो 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

अपने शहर के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें
 

बता दें कि मौसम संबंधी अलर्ट के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) चार रंग का अलर्ट जारी करता है, जिसमें ग्रीन (कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), येलो (देखें और अपडेट रहें), ओरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई करें) शामिल हैं.

Monsoon Updates: 4 दिन पहले ही पश्चिम बंगाल पहुंचा मॉनसून 
दक्षिण पश्चिमी मॉनसून तय समय से 4 दिन पहले ही पश्चिम बंगाल पहुंच गया है. ऐसे में पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों में मॉनसून के पहुंचने के कारण असम व मेघालय में अगले पांच दिनों में भारी बारिश की संभावना है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement