क्या सच में फिजियोथेरेपी करा रहे थे सत्येंद्र जैन? जानिए इस मामले में क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

इंटरनेट पर वायरल CCTV वीडियो में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में मसाज कराते दिखे. लेकिन मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह उनकी हेल्थ के लिए था. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि क्या वाकई में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को मिल रही सुविधा इलाज का हिस्सा है या सत्येंद्र जैन मसाज करा रहे थे?

Advertisement
सत्येंद्र जैन की जेल का CCTV वीडियो वायरल सत्येंद्र जैन की जेल का CCTV वीडियो वायरल

सुशांत मेहरा / मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन इन दिनों जेल में बंद हैं. इस बीच जेल की एक शेल का उनका वीडियो वायरल हो रहा है. CCTV वीडियो में सत्येंद्र जैन जेल में मसाज कराते दिखे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा उन पर लगातार हमलावर है. चूंकि आम आदमी पार्टी इस दावे को बहुत दिनों से खारिज कर रही थी. लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह उनकी हेल्थ के लिए था. 

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने कहा सत्येंद्र जैन के स्पाइन-इंजरी के दो ऑपरेशन हुए हैं. उनको डॉक्टर ने रेगुलर फिजियोथेरेपी बताई है. कोविड के बाद से उनके लंग्स में पैच है जो अभी ठीक नहीं हुआ है. किसी आदमी की बीमारी और उसको दिए जा रहे इलाज का मजाक बनाने की सोच ही बहुत घटिया है.

क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि क्या वाकई में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को मिल रही सुविधा इलाज का हिस्सा है या सत्येंद्र जैन मसाज करा रहे थे? इस मामले में दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर आर.एस.चहल बताते हैं कि वीडियो में जिस तरह से फिजियोथैरेपी की जा रही है वह सर्जरी के बाद ट्रीटमेंट का एक हिस्सा है. जिसको फिजियोथैरेपी कहते हैं लेकिन करने वाला शख्स कौन है और क्या मरीज की जरूरत है, यह डॉक्टर की ट्रीटमेंट पर देखा जाता है. 

Advertisement

डॉक्टर ने बताया कि सर्जरी के बाद फिजियोथैरेपी की जरूरत होती है और एक्यूप्रेशर के जरिए ब्लड सरकुलेशन को ठीक किया जाता है. वीडियो में जिस तरीके से टांगों पर मालिश की जा रही है, ये एक्यूप्रेशर है.

'दर्द से राहत देने के लिए किया जाता है यह उपचार'

इसके अलावा हीलिंग ट्री अस्पताल के वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. इंद्रमणि उपाध्याय बताते हैं कि यह केवल दर्द को कम करने के लिए एक सतही उपचार है, फिजियोथेरेपिस्ट इसकी अनुशंसा नहीं करते हैं.

वायरल वीडियो में ऐसा क्या है?

बता दें कि तिहाड़ जेल की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. जिसमें सत्येंद्र जैन बेड पर लेटे हुए दिख रहे हैं और कोई दस्तावेज देख रहे हैं. इस दौरान एक शख्स उनके पैर में मसाज कर रहा है. सत्येंद्र जैन अपने पैर उसके ऊपर रखकर मसाज करा रहे हैं. इसी को लेकर विपक्ष लगातार आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement