होली और शब-ए-बारात को लेकर दिल्ली-NCR में ट्रैफिक पुलिस एक्टिव, पढ़ लें ये एडवाइजरी

होली और शब-ए-बारात के मौके पर हुडगंदबाजी को रोकने एवं धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए दिल्ली और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि शराब पीकर गाड़ी चलाना, ओवर स्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट के सवारी करना, गलत तरीके से गाड़ी चलाना आदि यातायात नियमों के उल्लंघन से बचें.

Advertisement
Traffic police alert on Holi and Shab e barat (File Photo) Traffic police alert on Holi and Shab e barat (File Photo)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 07 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

होली और शब-ए-बारात के त्योहारों पर सड़कों पर अव्यवस्था और गुंडागर्दी के कई मामले सामने आते हैं. ऐसी स्थितियों से बचने और हुडदंगबाजी को रोकने के लिए हर साल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं. इसी कड़ी में दिल्ली और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है.

दिल्ली और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने त्योहारों को लेकर कमर कस ली है. ट्रैफिक पुलिस ने होली और शब-ए-बरात के लिए एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि शराब पीकर गाड़ी चलाना, ओवर स्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट के सवारी करना, गलत तरीके से गाड़ी चलाना आदि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने से बचें.

Advertisement

दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 759 यातायात अधिकारी को पूरी दिल्ली के 283 प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है. इसके अलावा पीसीआर और स्थानीय पुलिस दलों के साथ विशेष यातायात पुलिस जांच दल पूरी दिल्ली में विभिन्न सड़कों और प्रमुख स्थानों या चौराहों पर जांच करने के लिए तैनात किया जाएगा.

गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, खतरनाक ड्राइविंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग, स्टंटबाजी रोकने के लिए कई पुख्ता इंतजाम किए हैं. होली के दिन ट्रैफिक पुलिस और विशेष जांच दल की टीम गौतमबुद्धनगर की सड़कों कर भ्रमण करेगी और पॉइंट्स पर तैनात रहेगी.

इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में 7 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 58 टीएसआई, 169 ट्रैफिक मुख्य कॉन्स्टेबल और 212 कॉन्स्टेबल को मुख्य चौराहों, सड़कों पर तैनात किया गया है. सभी पीआरवी वाहनों, पीसीआर वाहनों व स्थानीय पुलिस टीम द्वारा भी सड़कों पर भ्रमणशील रहकर कड़ी नजर रखेगी. पुलिस ने नोएडावासियों से भी अपील की है कि यातायात नियमों का पालन कर शांतिपूर्वक तरीके से ही त्योहार मनाएं.

Advertisement

पुलिस ने की ये अपील

1.वाहन को लापरवाही या अधिक गति से न चलाएं

2.शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं

3.दुपहिया वाहन पर दोनों सवारी हेलमेट पहने, ट्रिपल राइडिंग न करें

4.सीट बेल्ट अवश्य पहनें

5.सभी यातायात नियमों का पालन करें

6.स्टंटबाजी या रेसिंग बिल्कुल न करें

7.अवयस्क या अनधिकृत व्यक्तियों को अपना वाहन चलाने की अनुमति बिलकुल न दें

8.होली का पर्व सड़क पर न मनाएं

9.सड़कों पर हुडदंग न मचाएं

त्योहारों के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement