आसमान से बरस रही आग! दिल्ली में बीता सबसे गर्म दिन, राजस्थान के चूरू में 50 से ऊपर पहुंचा तापमान

दिल्ली में अब तक के शीर्ष दो अधिकतम तापमान मंगलवार को दर्ज किए गए. दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को पारा लगभग 50 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है. दिल्ली में चिलचिलाती धूप के कारण राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी, जिससे विशेषकर बाहरी इलाकों में तापमान बहुत ज्यादा हो गया.

Advertisement
दिल्ली में 50 तक पहुंचा पारा (फोटो- पीटीआई) दिल्ली में 50 तक पहुंचा पारा (फोटो- पीटीआई)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

पूरा उत्तर भारत इस वक्त मौसम की मार झेल रहा है. झुलसा देने वाली गर्मी से लोग परेशान हैं, आसमान आग बरसा रहा है और लोगों को इंतजार है तो बस मॉनसून का. मौसम विभाग ने तो 12-3 बजे के बीच बाहर ना निकलने की सलाह तक दे दी है. हर दिन सामने आने वाला आंकड़ा जनमानस को चौंका रहा है. पारा अपने पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ रहा है. राजस्थान से लेकर पंजाब तक हर जगह गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल कुछ दिनों गर्मी से राहत के आसार नहीं है. 

Advertisement

ऐसे में दिल्ली में अब तक के शीर्ष दो अधिकतम तापमान मंगलवार को दर्ज किए गए. दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को पारा लगभग 50 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है. दिल्ली में चिलचिलाती धूप के कारण राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी, जिससे विशेषकर बाहरी इलाकों में तापमान बहुत ज्यादा हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक लू की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है.

शहर में 46 डिग्री तो बाहरी क्षेत्रों में 50 तक पहुंचा पारा

शहर की सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार को अपना उच्चतम तापमान दर्ज किया. ये मौसमी औसत से 5 डिग्री अधिक यानी 45.8 डिग्री सेल्सियस था. वहीं दिल्ली के बाहरी इलाके मुंगेशपुर और नरेला में मंगलवार को सामान्य से 9 डिग्री ज्यादा 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा नजफगढ़ में तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पीतमपुरा और पूसा में तापमान 48.5 डिग्री दर्ज किया गया.

Advertisement

दिल्ली में अब तक का सबसे ज्यादा गर्म दिन

बता दें कि मुंगेशपुर, नजफगढ़ और नरेला में डेटा संग्रह 2022 में शुरू हुआ. ऐसे में जो तापमान मंगलावार को दर्ज किया गया, वह दिल्ली के लिए किसी भी स्टेशन पर दर्ज किया गया अब तक का अधिकतम तापमान था.

चिलचिलाती गर्मी के पीछे का कारण बताते हुए, स्काईमेट वेदर में मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के उपाध्यक्ष, महेश पलावत ने कहा, 'खाली भूमि वाले खुले क्षेत्रों में, रेडिएशन बढ़ जाता है. सीधी धूप और छाया की कमी इन क्षेत्रों को असाधारण रूप से गर्म बनाती है.' पलावत ने कहा, 'जब पश्चिम से हवा चलती है, तो यह सबसे पहले इन क्षेत्रों को प्रभावित करती है. चूंकि वे बाहरी इलाके में हैं, तापमान तेजी से बढ़ता है.'

IMD के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के बाहरी इलाके राजस्थान से गर्म हवाओं की चपेट में आने वाले पहले क्षेत्र हैं. उन्होंने कहा, 'दिल्ली के कुछ हिस्से विशेष रूप से इन गर्म हवाओं के जल्दी आने के प्रति संवेदनशील हैं, जिससे पहले से ही खराब मौसम और खराब हो रहा है. मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़ जैसे इलाके इन गर्म हवाओं की पूरी ताकत का अनुभव करने वाले पहले स्थान हैं.'
 
IMD ने कहा कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली रिज पर 47.5 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह इन दोनों स्टेशनों के लिए एक रिकॉर्ड ऊंचाई थी.

Advertisement

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

भीषण गर्मी के कारण शहर अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट पर है. आईएमडी ने बुधवार को मुख्य रूप से साफ आसमान के साथ दिल्ली के कई हिस्सों में हीटवेव की स्थिति और अन्य क्षेत्रों में और तेज हवाओं के साथ गंभीर हीटवेव की स्थिति की भविष्यवाणी की. हीटवेव की सीमा तब पूरी होती है जब किसी मौसम केंद्र का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री तक पहुंच जाता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री का विचलन होता है.

बुजुर्गों और बच्चों को सावधान रहने की जरूरत 

यदि सामान्य से तापमान 6.4 डिग्री से ज्यादा हो तो भीषण लू की घोषणा की जाती है. सभी उम्र के लोगों में गर्मी से संबंधित बीमारी और हीट स्ट्रोक विकसित होने की बहुत अधिक संभावना है और शिशुओं, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों वाले कमजोर व्यक्तियों के लिए यह एक जरूरी स्वास्थ्य चिंता का विषय है.

राजस्थान के पिलानी में गर्मी ने तोड़ा 25 सालों का रिकॉर्ड

राजस्थान में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. राज्य के कई जिलों में लू का प्रकोप हैं. आज यानी 28 मई को राजस्थान के चूरू में अधिकतम तापमान 50.5 दर्ज किया गया. वहीं गंगानगर में 49.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 49 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 49 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 48.3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 48.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 48 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 46.6 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

पंजाब और हरियाणा में गर्मी ने किया बेहाल

पंजाब और हरियाणा में भी इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. पंजाब के बठिंडा में आज दिन का पारा 49.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पंजाब के हिसार में अधिकतम तापमान 49.3 डिग्री और सिरसा में 50.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

मध्य प्रदेश के इन जिलों में पारा 47 डिग्री पार

मध्य प्रदेश में गर्मी की तपिश इतनी है कि कई जिलों का तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच गया है. एमपी के निवाड़ी में आज अधिकतम तापमान 48.5 डिग्री, दतिया में 48.4 डिग्री, रीवा में 48.2 डिग्री, खजुराहो में 48 डिग्री और ग्वालियर में 47.6 डिग्री दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी

उत्तर प्रदेश में इन दिनों चिलचिलाती हुई गर्मी पड़ रही है. राज्य के कई जिलों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. आज 28 मई को यूपी के झांसी में अधिकतम तापमान 49 डिग्री, प्रयागराज में 48.2 डिग्री, वाराणसी में 47.6 डिग्री और कानपुर में 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement