'हर मुद्दे को प्रतिष्ठा का...' दिल्ली सरकार की फरिश्ते योजना पर सुप्रीम कोर्ट ने LG से ऐसा क्यों कहा?

दिल्ली सरकार की याचिका में सुप्रीम कोर्ट से एलजी को यह निर्देश देने की मांग की गई है कि वह निजी अस्पतालों को लंबित बिल जारी करें और समय पर भुगतान करके योजना को तत्काल फिर से चालू करने में मदद करें.

Advertisement
फरिश्ते दिल्ली के योजना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार और दिल्ली एलजी पर की सख्त टिप्पणी. फरिश्ते दिल्ली के योजना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार और दिल्ली एलजी पर की सख्त टिप्पणी.

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के यह कहने पर कि वह सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस चिकित्सा उपचार का विस्तार करने वाली फरिश्ते योजना में 'किसी भी तरह से शामिल नहीं' हैं, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार की एक याचिका पर उनसे हलफनामा मांगा. अपनी याचिका में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र द्वारा नया कानून लागू होने के बाद एलजी पर इस प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग रोकने का आरोप लगाया है.

Advertisement

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर उप राज्यपाल की गलती हुई तो हम कहते हैं कि उनको हर मुद्दे को प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. लेकिन यदि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री हमें घुमा रहे हैं, तो हम असाधारण जुर्माना लगाएंगे. इस टिप्पणी के साथ शीर्ष अदालत ने उपराज्यपाल से दो हफ्ते में हलफनामा मांगा. सुनवाई के दौरान एलजी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील संजय जैन ने कहा, 'यह मामला पूरी तरह से दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ा है. एलजी की ओर से किसी भी फंड में बाधा नहीं है'.

दिल्ली सरकार की याचिका में क्या आरोप लगाए गए हैं?

दिल्ली सरकार की याचिका में सुप्रीम कोर्ट से एलजी को यह निर्देश देने की मांग की गई है कि वह निजी अस्पतालों को लंबित बिल जारी करें और समय पर भुगतान करके योजना को तत्काल फिर से चालू करने में मदद करें. साथ ही बिल भुगतान में 'चूक करने वाले अधिकारियों' के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई और निलंबन की कार्यवाही शुरू करने की मांग भी भी याचिका में की गई है. आम आदमी पार्टी की सरकार का आरोप है कि अधिकारियों ने जानबूझकर बिल लंबित रखा है, जिससे यह योजना सफल नहीं हो सके.

Advertisement

एलजी के वकील संजय जैन ने सुप्रीम कोर्ट की पीठ से कहा, 'दिल्ली सरकार की यह याचिका चाय के प्याले में तूफान उठाने का एक सर्वोत्तम उदाहरण है. क्योंकि इसमें बिना किसी बात के बहुत ज्यादा हंगामा किया गया है. यह ऐसा मामला नहीं है जहां मंत्रिपरिषद और एलजी के बीच कोई मुद्दा था. एलजी किसी भी तरह से शामिल नहीं हैं. यह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता वाली एक सोसायटी द्वारा चलाया जाता है, जिसने 2 जनवरी को एक बैठक की और धन जारी किया'. सुप्रीम कोर्ट ने उनसे 2 हफ्ते के भीतर इस आशय का हलफनामा दाखिल करने को कहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement