सीमा हैदर को किस रूट से मिली भारत में एंट्री, पुलिस को कैसे दिया धोखा... सचिन का था मास्टर प्लान!

Seema Haider case update: सीमा हैदर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सीमा पाकिस्तान से भारत में कैसे और किस रास्ते एंट्री लेगी, इसका पूरा प्लान और रूट सचिन ने तैयार किया था. सचिन ने ही फोन पर नेपाल से टिकट बुक कराया था. टिकट बुक करते समय उसने कहा था कि उसकी पत्नी और बच्चे आ रहे हैं.

Advertisement
सचिन मीणा, सीमा हैदर. सचिन मीणा, सीमा हैदर.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

सीमा हैदर (Seema Haider) मामले में सचिन मीणा से पूछताछ के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है. सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत में कैसे दाखिल हो, ये पूरा प्लान सचिन ने तैयार किया था. वह पाकिस्तान से किस रूट से होकर भारत में आएगी, ये पूरा रूट मैप सचिन ने बनाया था. सूत्रों की मानें तो सचिन ने ही पता किया था कि पाकिस्तान से कौन सी सस्ती फ्लाइट से नेपाल तक आया जा सकता है.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि सचिन ने मार्च में ही प्लान तैयार कर लिया था, जब वह सीमा से नेपाल में मिला था. नेपाल से सीमा को भारत के अंदर किस रास्ते से लाया जाए, ताकि वो दस्तावेजों की जांच से बच जाए, बाकायदी इसकी पूरी प्लानिंग सचिन ने बनाई थी. सूत्रों की मानें तो अपने प्यार को पाने के लिए सीमा किसी भी हद तक जा सकती थी. यही वजह है कि वो सचिन के बताए गए प्लान पर अमल करती गई.

पूरे रोडमैप को समझने के लिए एटीएस ने किए थे सीमा से सवाल

सीमा हैदर और सचिन से यूपी एटीएस ने बीते दिनों दो दिनों तक सख्ती से पूछताछ की. दरअसल, सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक जताया जा रहा था, इसी को लेकर जांच एजेंसी ने पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान एटीएस ने पाकिस्तान से भारत आने तक पूरे रोडमैप को समझने के लिए सीमा से सवाल किए. 

Advertisement

सीमा हैदर की चैट आई सामने, बस वाले को लिखा था ये मैसेज

सीमा हैदर की वो चैट भी सामने आई है, जिसमें बस सर्विस के मैनेजर प्रसन्ना गौतम ने सीमा हैदर को पोखरा में उस जगह की लोकेशन भेजी थी, जहां से 12 तारीख को सुबह 7 बजे बस को निकलना था. सीमा ने चैट में ये भी लिखा है कि भैया उनको बोल दो, ये शब्द बाकी बची हुई पेमेंट को सचिन से लेने की बात कही थी.

नेपाल पहुंचने के बाद सीमा ने किसी को भी नहीं बताया पूरा नाम

सूत्रों का कहना है कि नेपाल पहुंचने के बाद सीमा ने कभी अपना पूरा नाम नहीं बताया. इसके चलते वो किसी की नज़र में नहीं आई. सचिन ने नेपाल में बस एजेंट को ग्रेटर नोएडा से फोन कर टिकट बुक की थी. सचिन ने एजेंट से कहा था कि उसकी पत्नी और बच्चे आ रहे हैं. सचिन ने सीमा को पत्नी बताने के साथ ही बच्चों के हिंदू नाम बताए थे. इसके चलते किसी को शक नहीं हुआ.

टिकट के पैसों के लिए सीमा ने बेच दिया था मकान

बता दें कि तीन साल पहले शुरू हुई सीमा और सचिन की लवस्टोरी के बाद दोनों ने मिलने और साथ रहने का फैसला कर लिया. इसके बात मार्च में दोनों नेपाल में मिले. सीमा के पास उस समय टिकट के लिए पैसे नहीं थे तो उसने पैसे जमा करने शुरू कर दिए. सीमा के पास पाकिस्तान के कराची में अपना खुद का घर था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सीमा हैदर और सचिन की तबीयत बिगड़ी, घर में चढ़ाया गया ग्लूकोज, सीमा से मिलने पहुंचे वकील

भारत आने के लिए सीमा ने अपने मकान का सौदा कर दिया. सीमा ने अपने कराची के घर को 12 लाख रुपये में बेच दिया, जबकि कराची के उस मोहल्ले में रहने वाले लोगों का कहना है कि मकान की कीमत 12 लाख से ज्यादा है. सीमा ने मकान बेचकर पैसे जुटाए और वो पाकिस्तान से दुबई, फिर वहां से नेपाल पहुंची.

सीमा ने कहा- उसका गुलाम हैदर से हो चुका है तलाक

पाकिस्तान में सीमा की शादी हो चुकी थी. उसके चार बच्चे हैं. उसका पति गुलाम हैदर तीन-चार साल पहले काम की तलाश में सऊदी अरब चला गया था. हैदर मकानों में टाइल्स लगाने का काम करता है. सीमा का कहना है कि हैदर के साथ उसके रिश्ते ठीक नहीं थे. उसके साथ झगड़ा होता था. सीमा ने गुलाम हैदर पर मारपीट करने के भी आरोप लगाए. सीमा का कहना है कि हैदर से उसका तलाक हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement