Weather Today: मॉनसून रिटर्न! दिल्ली-NCR से पंजाब-हरियाणा तक झमाझम बारिश, अगले 2 दिन के लिए आया ये अलर्ट

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज यानी 24 जुलाई को उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. IMD ने बारिश को लेकर कुछ राज्यों में ऑरेंज तो कई जगहों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
मॉनसून की बारिश के बीच एक व्यक्ति सड़क पार करता हुआ, नई दिल्ली, बुधवार, 24 जुलाई, 2024 मॉनसून की बारिश के बीच एक व्यक्ति सड़क पार करता हुआ, नई दिल्ली, बुधवार, 24 जुलाई, 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य मॉनसून की अच्छी बारिश की कमी से जूझ रहे हैं लेकिन आज, 24 जुलाई को सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई. लोगों को इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद समेत कई इलाकों में बारिश देखी गई. इसके बाद कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति भी देखी गई. इसके साथ ही कई राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसमें दिल्ली और एनसीआर रीजन भी शामिल है. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज यानी 24 जुलाई को उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश रहेगी. पूर्वी और पूर्वोत्तर राजस्थान के अधिक हिस्सों, हरियाणा के पश्चिमी व दक्षिणी हिस्सों और पंजाब के निकटवर्ती हिस्से में 24 जुलाई को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इनके अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश भी हो सकती है.

स्काईमेट के मुताबिक, राजस्थान, हरियाण, पंजाब... तीन राज्यों के कुछ हिस्सों में गंभीर मौसम गतिविधि होने का खतरा होगा. राजस्थान में जोखिम वाले स्थानों में जयपुर, अलवर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनू और चूरू शामिल होंगे. वहीं, हरियाणा में खतरे वाले क्षेत्र कम हैं, जिनमें भिवानी, हिसार, रेवाडी, फतेहाबाद, जिंद और कैथल शामिल हैं. हालांकि, पंजाब मौसम की मार से बच सकता है लेकिन, हरियाणा की सीमा से हटे बठिंडा, मनसा और संगरूर में जोखिम बना रहेगा.

Advertisement

दिल्ली में दो दिन अलर्ट

Delhi weather update

खासतौर पर दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग ने यहां दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बुधवार को मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है और अधिकतम व न्यूनतम तापमान 34 और 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. बता दें कि कल (23 जुलाई) शहर का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement