मौसम कहीं खराब ना कर दे दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण, IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो बुधवार की शाम से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की संभावना है.

Advertisement
Delhi Weather Update Delhi Weather Update

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

लगातार चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बाद आखिरकार दिल्ली की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को तय हुआ है. दिल्ली में 27 साल के बाद सत्ता में वापसी कर रही भाजपा के लिए यह बड़ा आयोजन रहेगा. इसी वजह से पार्टी ने रामलीला मैदान को चुना है ताकि इस आयोजन को ग्रैंड बनाया जा सके लेकिन इस पूरे समारोह पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement

क्या कहती है मौसम की भविष्यवाणी?

मौसम विभाग की माने तो बुधवार की शाम से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की संभावना है. जिसकी वजह से शाम या फिर रात से बारिश शुरू हो जाएगी और गुरुवार को सुबह तक बारिश होने की आशंका है. अनुमानों के मुताबिक तो दिल्ली में बुधवार की रात जो बारिश का सिलसिला शुरू होगा उसकी वजह से बादलों की आवाजाही शुक्रवार शाम तक बनी रह सकती है.

रामलीला मैदान में हजारों लोगों के जुटने की उम्मीद

गुरुवार को शानदार शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो इसके लिए बीजेपी ने व्यापक तैयारी की है. केंद्रीय स्तर के दो बड़े नेताओं को इस पूरी जिम्मेदारी को संभालने का जिम्मा दिया गया. दिल्ली प्रदेश नेतृत्व के अलावा भाजपा के केंद्रीय नेता तरुण चुग और विनोद तावड़े इंतजामों को व्यक्तिगत तौर पर देख रहे हैं. प्रधानमंत्री के साथ-साथ केंद्र में मंत्रियों और सांसदों को भी इस आयोजन में खासतौर पर अतिथि के तौर पर बुलाया गया है.

Advertisement

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से हजारों लोगों का रामलीला मैदान में जुटान होगा. इसके अलावा बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री के साथ-साथ एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी न्योता दिया गया है. कई सारी सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियों को भी रामलीला मैदान का निमंत्रण भेजा जा रहा है. ऐसे में अगर गुरुवार की सुबह बारिश होती है तो इंतजामों में खलल तो पड़ सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement