पंचायत आजतक के मंच पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल से लीक होने वाले वीडियो पर भी चर्चा की. केजरीवाल ने ये भी बताया कि इन वीडियो को कौन लीक कर रहा है.
जब अरविंद केजरीवाल से ये पूछा गया कि सत्येंद्र जैन के वीडियो लीक कौन कर रहा है, इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल सिर्फ कहने भर को ही दिल्ली सरकार के तहत आती है, लेकिन जेल के डीजी को केंद्र सरकार नियुक्त करती है तो जो केंद्र सरकार अप्वाइंट करती है, उसी के तहत जेल आती है.
केजरीवाल ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि क्या ये संभव है कि जेल का वीडियो बाहर लीक हो जाए. ये तो बहुत बड़ा सिक्योरिटी कंसर्न है, अगर ऐसे ही वीडियो लीक होने लगे तो फिर तिहाड़ जेल की सिक्योरिटी का क्या होगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन कट्टर जैनी परिवार से आते हैं. वह जैन धर्म के सभी उसूलों का पालन करते हैं. उन्होंने कसम खाई है कि जब तक मंदिर नहीं जाऊंगा. तब तक खाना नहीं खाऊंगा. शाम को सूर्यास्त के बाद वह खाना नहीं खाते. जब से वह जेल गए हैं, तो मंदिर नहीं जा सकते. मंदिर नहीं जाते तो खाना नहीं खाते. उन्होंने पिछले 6 महीने से अन्न ग्रहण नहीं किया.
केजरीवाल ने कहा कि उनके सेंटीमेंट्स का आदर करना जेल अथॉरिटी की जिम्मेदारी है. उन पर दबाव डाला जा रहा है कि अपना व्रत तोड़ दीजिए. लेकिन ऐसा क्यों किया जा रहा है.
इस दौरान केजरीवाल ने सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये पॉलिटिकल मसला है. जब लोग बीजेपी से पूछते हैं कि आपने 15 साल में एमसीडी में क्या किया, और गुजरात में 27 साल में क्या किया तो यह सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी लेकर आते हैं.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखऱ वही भाषा बोल रहे हैं, जो बीजेपी के नेता बोलते हैं. मेरी समझ से इन्हें सुकेश को अपना स्टार प्रचारक बनाकर गुजरात भेज देना चाहिए. साथ ही कहा कि जिस तरह से सुकेश की ट्रेनिंग की गई है, तो अच्छा होगा कि सुकेश को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दें
ये भी देखें
aajtak.in