Delhi: मोहम्मदपुर इलाके में संदिग्ध विस्फोटक मिलने से हड़कंप

दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जहां पर बम रखने की सूचना दी गई है, उसके आसपास पुलिस ने बैरिकेड कर दिया है.

Advertisement
दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची है. फाइल फोटो-16:9 दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची है. फाइल फोटो-16:9

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

दक्षिणी दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में हैंड ग्रेनेड जैसी संदिग्ध वस्तु मिली है. ये संदिग्ध विस्फोटक ऐतिहासिक गुंबद के पास पाया गया. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और बम स्क्वायड की टीम पहुंची. मौके पर डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है.

साउथ वेस्ट के डीसीपी का कहना है कि शुरुआती तौर पर एक डमी खिलौना लग रहा है, लेकिन जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. स्थानीय पुलिस ने बताया कि जहां पर बम रखने की सूचना दी गई है, उसके आसपास बैरिकेड कर दिया है. आम लोगों को वहां आने जाने की अनुमति नहीं है. पुलिस का कहना था कि मोहम्मदपुर इलाके में एक अज्ञात बैग मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर स्थानीय पुलिस और बम स्क्वायड की टीम पहुंची. बैग में एक पुरानी और जंग लगी गेंद बरामद हुई है. अभी कहा नहीं जा सकता है कि ये ग्रेनेड है.

Advertisement

 

दिल्ली में सीमापुरी और गाजीपुर फूल मंडी में भी मिला था विस्फोटक

दिल्ली में विस्फोटक मिलने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले दिल्ली के सीमापुरी इलाके के एक घर में आईईडी मिला था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक तलाशी अभियान के दौरान आईईडी बरामद किया था. यहां एक बैग में संदिग्ध सीलबंद पैकेट मिला था. इसके अलावा, दिल्ली में गाजीपुर फूल मंडी इलाके में भी विस्फोटक से भरा बैग मिला था, इसमें आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट मिश्रण था. इसका वजन करीब 3 किलो था. 

6 महीने पहले एक पाकिस्तानी आतंकवादी पकड़ा था

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्टूबर 2021 में एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया था. ये आतंकी राजधानी को दहलाने की फिराक में था. आतंकी के पास से स्पेशल सेल ने एके-47 और हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए थे. इस आतंकी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारत पर हमले के लिए तैयार किया था.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement