दिल्ली: सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर भीषण आग, धुएं से भर गया आसमान

दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के गोदाम में रविवार शाम को भीषण आग लग गई. ये आग सिग्नल और टेलिकॉम स्टोर में लगी. आग देखते ही देखते गोदाम में फैल गई और थोड़ी देर में ही पूरा आसमान काले धुएं से भर गया. हालांकि ट्रेनों की आवाजाही इससे प्रभावित नहीं हुई है.

Advertisement
दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के गोदाम में भीषण आग (फोटो- आजतक) दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के गोदाम में भीषण आग (फोटो- आजतक)

तनसीम हैदर / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST
  • सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के गोदाम में आग
  • सिग्नल और टेलिकॉम स्टोर में लगी आग

दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के गोदाम में रविवार शाम को भीषण आग लग गई. ये आग सिग्नल और टेलिकॉम स्टोर में लगी. आग देखते ही देखते गोदाम में फैल गई और थोड़ी देर में ही पूरा आसमान काले धुएं से भर गया. हालांकि ट्रेनों की आवाजाही इससे प्रभावित नहीं हुई है. 

जहां आग लगी है वो जगह प्रताप नगर मेट्रो के नजदीक है. इससे खतरा और भी बढ़ गया था. लेकिन अग्निशमन विभाग ने घटना की जानकारी मिलते ही तेजी से कार्रवाई की और यहां 14 दमकल गाड़ियां भेज दी. हालांकि दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. 

Advertisement
मेट्रो स्टेशन तक पहुंच गई थी आग (फोटो- आजतक)

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि ये घटना स्टेशन की बाउंड्री से बाहर हुई और वहां यात्रियों की आवाजाही नहीं होती है. इसकी वजह आग की चपेट में कोई नहीं आया. सभी ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement