दिल्ली: जिस दोस्त पर दो भाइयों ने जताया भरोसा, पैसों के लिए उसी ने मां-दादी की कर दी हत्या

दिल्ली में एक शख्स ने चंद पैसों के लिए अपने ही दोस्त की मां और दादी की हत्या कर दी. दरअसल दो भाई एक दोस्त पर दुकान और परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी देकर घूमने गए थे लेकिन पैसों की लालच में उसी ने हत्या का अंजाम दे दिया.

Advertisement
पैसों के लिए कर दी हत्या पैसों के लिए कर दी हत्या

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

जिस दोस्त पर भरोसा कर दिल्ली में दो भाइयों ने दुकान और मां-दादी की जिम्मेदारी सौंपी थी उसी ने चंद पैसों के लिए उनकी हत्या कर दी. चांदनी चौक के रहने वाले शशांक नाम के शख्स ने अपने दोस्त हर्षित को चार दिनों के लिए मां और दादी का ख्याल रखने की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन पैसों के लिए उसने दोस्त के भरोसे का कत्ल कर दिया.

Advertisement

दरअसल 16 अगस्त की सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर वेलकम थाना इलाके में पुलिस को फोन के जरिए सास-बहू की हत्या की सूचना मिली थी. कॉल करने वाले ने पुलिस को बताया था कि मृतक दोनों महिलाएं उसकी मां डॉली राय और दादी है.

कॉल करने वाले शशांक ने बताया कि घर में वो, उसका छोटा भाई सार्थक, मां और दादी साथ रहते थे. इनके पिता की दो साल पहले मौत हो चुकी थी. चांदनी चौक में इनकी दुकान है.

12 अगस्त को दोनों भाई दोस्तों के साथ हरिद्वार और मसूरी घूमने निकले थे. 16 अगस्त की सुबह जब दोनों घर आए तो कई बार घंटी बजाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दूसरी चाभी से घर खोल लिया. जब वो अंदर गए तो उन्हें मां और दादी की खून से लथपथ लाश मिली और पूरे घर में सामान फैला हुआ था.

Advertisement

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने जब शशांक से पूछा तो उसने बताया कि दुकान और घर की जिम्मेदारी उसने अपने दोस्त हर्षित को दी थी. जांच में सामने आया कि डॉली राय 14 अगस्त से ही किसी को नज़र नहीं आई थी. 

13 अगस्त को वो आखिरी बार हर्षित के साथ नज़र आई थी जब वो मंदिर जा रही थी. जब पुलिस ने हर्षित से पूछताछ की तो वो बार बार अपने बयान बदल रहा था. इस वजह से पुलिस को उस पर शक हुआ.  

इसके बाद पुलिस को पता चला कि हर्षित ने शशांक से 4 से 5 लाख रुपये ब्याज पर लिया था और आगे उसे ज्यादा ब्याज पर किसी और को दे दिया था. 

शशांक की दादी के मोबाइल रिकार्ड की जांच में पता लगा कि वो हर दिन अपनी जरूरतों के लिए बहू डॉली रॉय को दिन में 15 से 20 बार कॉल करती थी. लेकिन 13 अगस्त की रात 9 बजे के बाद उन्होंने कोई कॉल नहीं किया था. 

इसके बाद पुलिस का शक हर्षित पर और गहरा गया और फिर पुलिस ने हर्षित के फ़ोन की जांच की तो पता लगा कि उसने गूगल पर सोना खोजने की मशीन के बारे में और सोने के बदले कैश की दुकान के बारे में सर्च किया था.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने हर्षित को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने दोनों कत्ल की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने हर्षित के पास से चाकू, लूट के सामान को भी बरामद कर लिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement